रचनाकार द्वारा मातृ दिवस पर भव्य कार्यक्रम

Grand program on Mother's Day by Rachnakar

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कोलकाता : रचनाकार – एक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्रांति जो कि शुक्तिका इंडिया फाउंडेशन का एक प्रकल्प है, ने मातृदिवस पर एक भव्य कार्यक्रम स्थानीय बड़ाबाज़ार लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजश्री शुक्ला उपस्थित रहीं एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भंडारी जी ने की।

कार्यक्रम में 4 मातृशक्तियों विद्या भंडारी, राजश्री शुक्ला, सरिता खोवाला एवं शारदा चौधरी को सम्मानित किया गया । सम्मानित विभूतियों के व्यक्तव्य के पहले उषा जैन ने सरस्वती वंदना की एवं संस्था के संस्थापक एवं सभापति सुरेश चौधरी ने स्वागत भाषण दिया । उन्होंने बताया कि रचनाकार पिछले 6 वर्षों से प्रत्येक माह उनकी माता दुर्गावति चौधरी की स्मृति में काव्य गोष्ठी करती है और अभी तक 74 गोष्ठियां सम्पन्न हो चुकी हैं। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन मौसमी प्रसाद ने और प्रबंधन विश्वजीत शर्मा सागर ने किया।

कार्यक्रम में डॉ राजन शर्मा, जातिब हयाल, वंदना पाठक, श्वेता गुप्ता श्वेताम्बरी, धंधानिया, अमित अम्बष्ठ , चित्रा राय श्रीकृष्णवी, संजय गुप्ता, संजय शुक्ला, बन्दना गुप्ता, चन्द्र भानु गुप्ता, जीवन सिंह, रमाकांत सिन्हा, रजनी मूंधड़ा ,आतिश कुमार राय, सुरेश कुमार अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, शीला अग्रवाल, भारती मिश्रा, डॉ कमलेश जैन, चंद्रिका प्रसाद अनुरागी, मनोज मिश्रा, आलोक चौधरी और रेशमी पंडा मुखर्जी सहित कोलकाता के अनेक कवियों ने काव्यपाठ किया।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के साहित्य मंत्री श्री रावेल पुष्प ने अपनी भावभीनी कविता सुनाकर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।