- फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा देश के 27 शहरों के पीवीआर और आईनॉक्स सिनेमा गृहों में भव्य फिल्म फेस्टिवल का आयोजन-शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर
- अमिताभ बच्चन और सायरा बानू ने दी शुभकामनाएँ
गोपेंद्र नाथ भट्ट
नई दिल्ली/मुम्बई : फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन मुम्बई द्वारा महानतम अभिनेता दिलीप कुमार के ग्यारह दिसम्बरको 100 वाँ जन्मदिन के अवसर पर देश भर के 27 शहरों के पीवीआर और आईनॉक्स सिनेमा गृहों में दोदिवसीय फिल्म फेस्टिवल “दिलीप कुमार-हीरो ऑफ हीरोज” मनाया जा रहा है।
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन,मुम्बई के संस्थापक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि भारतीय सिनेमा के सुपर हीरोंदिलीप कुमार के 100 वें जन्मदिन पर बड़े पर्दे पर यह अब तक का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल है।
इस फेस्टिवल के लिए फाउंडेशन के ब्रांड एम्बेसडर संरक्षक और महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनीशुभकामनाएँ देते हुए अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा है कि फाउंडेशन मेरे आदर्श का 100वां जन्मदिन शानदार ठंगसे मना रहा है। उन्होंने कहा कि हमें इस महानतम भारतीय अभिनेता को बड़े पर्दे पर वापस देखने की सुखदअनुभूति का अहसास करना चाहिए।
उन्होंने लिखा कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन दिलीप कुमार साहब जैसे दिग्गज अभिनेता के अविस्मरणीय कामऔर भारतीय सिनेमा को दिए योगदान को रेखांकित करने के लिए दिन-रात काम कर रहा है ताकि दर्शकों कीनई पीढ़ियों को उनके महान योगदान को दिखाया जा सके कि हम उन बेहतरीन सितारों को कभी नही भूलें जोकभी सिल्वर स्क्रीन और आम आदमी के दिलों पर राज करते थे।
शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर में बताया कि दिलीप कुमार-हीरो ऑफ हीरोज फिल्म फेस्टिवल के अन्तर्गत दिलीप कुमारकी आन(1952),देवदास (1955),राम और श्याम (1967) और शक्ति(1982) जैसी श्वेत श्याम और रंगीनफ़िल्मों को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित कर दिलीप कुमार को श्रद्धांजली दी जायेंगी।
दिलीप कुमार की धर्म पत्नी और अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री सायरा बानू ने भी दिलीप कुमार-हीरो ऑफहीरोज फिल्म फेस्टिवल की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभ कामनाएँ प्रेषित की हैं।
उल्लेखनीय है कि शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर राजस्थान के है और उन्होंने कई पुरानी भारतीय का रेस्टोरेशन का बेजोड़ काम किया है और उनके द्वारा जीर्णोद्धार की गई फ़िल्मों का कान जैसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी प्रदर्शन हुआ है। उनके इस उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।