रविवार दिल्ली नेटवर्क
बरेली : बरेली में आला हजरत उर्स और पुलिस भर्ती परीक्षा के आयोजन के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। पुलिस ने उर्स के चलते जाम और भीड़ में फसे अभ्यर्थियों को समय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए इस व्यवस्था को लागू किया है।
29 अगस्त से शुरू हुए आला हजरत उर्स में दुनिया भर से लाखों की संख्या में जायरीन बरेली पहुँचे हुए हैं। जिसके चलते 31 अगस्त को शहर के स्कूल और कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है। भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन ने बरेली शहर को 5 जोन, 7 सेक्टर में बांटा है। वही स्थानीय पुलिस के साथ साथ अन्य 8 जिलों से आई फोर्स को भी तैनात किया गया है। पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी जवान को भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।