ग्रीन इंदौर में तीसरे टेस्ट के फिट, स्टार्क के भी फिट होने की उम्मीद

कप्तान कमिंस कमिंस बाहर, स्मिथ करेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए भारत से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी क्रिकेट सीरीज के शुरू के दो टेस्ट हार 0-2 से पिछडऩे के बाद इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच से पहले अच्छी और बुरी दोनों खबर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट घोषित किया गया और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के फिट होने की उम्मीद है।

बुरी खबर यह है कि अपनी मां के बीमार होने के कारण वापस ऑस्ट्रेलिया लौटने वाले उसके कप्तान पैट कमिंस अभी मां के साथ ही सिडनी में ही रहेंगे और तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अपनी टीम की यहां दूसरे टेस्ट में हार के बाद स्वदेश वापस लौट गए थे। कमिंस की जगह उपकप्तान स्टीव स्मिथ अब इंदौर में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। कमिंस को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए भी ऑस्ट्रेलिया का कप्तान नियुक्त किया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कमिंस वन डे सीरीज के लिए भी वापस भारत लौट पाते हैं या फिर ऑस्टे्रलिया में ठहरने का फैसला करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी दिल्ली में ही है और उसने यहां सुबह अरुण जेटली स्टेडियम में अपने कप्तान पैट कमिंस के बिना ही अभ्यास किया। कैमरून ग्रीन 27 दिसंबर को अपनी उंगली में चोट खा बैठे थे और इस कारण भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के नागपुर में पहले और यहां दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण दूसरे टेस्ट से पहले वापस ऑस्ट्रेलिया चल गए वाले लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के भी उंगली की चोट से उबर इंदौर टेस्ट के लिए फिट होने के उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और डेविड वॉर्नर चोट के चलते और स्पिन ऑलराउंडर एस्टन एगर मैच के लिए तैयार न होने के कारण वापस स्वदेश लौट गए हैं।