चोट के चलते ग्रीन भारत के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर

Green ruled out of Australia's ODI squad for the series against India due to injury

मरनस लबुशेन की ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : चोट के चलते ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का भारत के खिलाफ रविवार से पर्थ में शुरू हो रही तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज से बाहर होना मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है। ग्रीन ने इस हफ्ते अभ्यास के दौरान मांसपेशी में सूजन महसूस होने के चलते भारत के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही वन डे क्रिकेट सीरीज से बाहर हो गए है और उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी रंगत वापस पा चुके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मरनस लबुशेन को अपनी टीम में वापस शामिल किया है। लबुशेन को शुरू में ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर रखा गया था।

लबुशेन ने घरेलू क्रिकेट में क्वीसलैं के लिए पांच मैचों में चौथा शतक जड़ कर ऑस्ट्रेलिया की वन डे टीम में वापस जगह बनाई है। ग्रीन का चोट के चलते बाहर होना ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका है। ग्रीन ने पीठ की चोट से जूझने के बाद लंबे अंतराल के बाद हाल ही गेंदबाजी शुरू की थी और ऑस्ट्रेलिया के पिछले और आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अविजित 118 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक ग्रीन के इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने इंग्लैड के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘ग्रीन थोड़ा वक्त फिर से फिट होने में जुटने के बाद शेफीलड शील्ड के तीसरे चरण के मैच में फिर खेलना शुरू कर देंगे।

भारत के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम : मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन डवारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविज हेड, मैथ्यू कुहेनमान, मरनस लबुशेन, मिचेल ओवन, जोश फिलिप्स, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क। केवल दूसरे व तीसरे वन डे अतर्राष्ट्रीय मैच के लिए : एडम जम्पा, अलेक्स कैरी। जोश इंग्लिश।

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट ऑलराउंडर बियू वेबस्टर भी टखने की चोट के चलते बाहर है। ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में आईसीसी वन डे विश्व कप जिताने वाले पैट कमिंस भी पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं जबकि जोश इंग्लिश पुट्ठे की मांसपेशी में खिंचाव के चलते शुरू के फिलहाल पहले वन डे से बाहर हैं। लेग स्पिनर एडम जम्पा अपनी पत्नी के गर्भवती होने के चलते पर्थ में पहले वन डे में अपने घर न्यू साउथ वेल्स में रहेंगे। अमूमन ऑस्ट्रेलिया के वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में नंबर एक विकेटकीपर रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी अब इंग्लिश की जगह बेकअप विकेटकीवर होंगे। इंग्लिश ने एशेज की तैयारी के मद्देनजर साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलेंड के बीच शील्ड मैच को तवज्जो दी है।