जीएसटी छूट से देश की अर्थव्यवस्था और अधिक तेजी से दौड़ेगी : विधायक संजीव शर्मा

GST exemption will make the country's economy run faster - MLA Sanjeev Sharma

मनीष कुमार त्यागी

व्यापारियों की बैठक में गाजियाबाद के विधायक संजीव शर्मा ने जीएसटी रिफॉर्म लागू होने के फायदों के बारे में बताया
जीएसटी रिफार्म लागू होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक विकसित-आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा होगा

गाजियाबाद शहर विधायक संजीव शर्मा की अध्यक्षता में प्रताप विहार में व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक संजीव शर्मा ने व्यापारियों को जीएसटी छूट से होने वाली लाभों के बारे में बताया और छूट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। विधायक संजीव शर्मा के महानगर मीडिया प्रभारी अजय चोपड़ा ने बताया कि बैठक में बडी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया। विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म लागू होने के साथ ही बचत उत्सव की शुरूआत हो गई है, जो दीपावली पर्व को और अधिक रंगीन व आकर्षक बनाएगा और देशवासियों के जीवन में नए उजाले का प्रकाश फैलाएगा। जीएसटी रिफॉर्म लागू होने से मजदूर, युवा, किसान, गृहणी, व्यापारी व उद्यमी समेत हर वर्ग को लाभ मिलेगा। लोगों को चीजें सस्ती मिलेंगी तो बिक्री बढेगी। इससे देश की अर्थव्यवस्था और अधिक तेजी से दौडेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक विकसित आत्मनिर्भर भारत का सकंल्प पूरा होगा और भारत विश्व की नंबर वन अर्थव्यवस्था और सबसे अघिक शक्तिशाली देश बनेगा। जीएसटी रिफॉर्म्स से किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग सभी को फायदा होगा। नए जीएसटी रिफॉर्म्स की विशेषता है कि अब मुख्य रूप से सिर्फ दो ही स्लैब रहेंगे। रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट आदि सामान अब या तो टैक्स फ्री होंगे या 5 प्रतिशत की सबसे कम स्लैब में आएंगे।