
रविवार दिल्ली नेटवर्क
बॉलीवुड अभिनेता राजेंद्र गुप्ता एवं इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति की उपस्थिति में किया गया सम्मानित
प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में 18 मई को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बिहार के युवा व्यंग्यकार विनोद कुमार विक्की को कैलाश गौतम अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र की अध्यक्षता में गुफ्तगू संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता के हाथों विनोद विक्की को यह सम्मान प्रदान किया गया।
प्रयागराज की गुफ्तगू संस्थान के सम्मान समारोह, मुशायरा एवं विमोचन कार्यक्रम में शम्सुर्रहमान फारूकी को अकबर इलाहाबादी अवार्ड, रोहिताश्व कुमार वर्मा,रतिभान त्रिपाठी,दिनेश सिंह एवं अचिंत्य रंजन मिश्र को कुलदीप नैयर अवार्ड,कैलाश गौतम अवार्ड श्रेणी में अविनाश भारती (मुजफ्फरपुर),विनोद कुमार विक्की (खगड़िया),डॉ. आकांक्षा पाल (प्रयागराज) एवं डॉ. संतोष कुमार मिश्र (प्रयागराज)को सीमा अपराजिता अवार्ड के लिए डॉ. प्रीता पंवार (फरीदाबाद) डॉ. ऋषिका वर्मा (पौड़ी गढ़वाल) अलका सोनी (बर्नपुर, पश्चिम बंगाल) एवं ज्योति सागर सना (दिल्ली) सुभद्रा कुमारी चौहान अवार्ड के लिए डॉ. शहनाज जाफर बासमेह (औरंगाबाद, महाराष्ट्र) डॉ. कामिनी व्यास रावल (उदयपुर) निरुपमा खरे (भोपाल) वंदना रानी दयाल (गाजियाबाद) सहित डॉ. सुधाकर पांडेय अवार्ड, मिल्खा सिंह अवार्ड एवं गुफ्तगू अवार्ड श्रेणी के तहत कुल 35 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था सचिव नरेश कुमार महरानी, अध्यक्ष डॉ. इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी, सदस्य सह साहित्यकार दयाशंकर प्रसाद, न्यायमूर्ति अशोक कुमार गुप्ता, पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल कमरूल हसन सिद्दीकी, मनमोहन सिंह तन्हा,अन्नू भैया, फिल्म अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र, अशोक कुमार आदि सहित दर्जनों श्रोता मौजूद थे।
कैलाश गौतम अवार्ड के लिए विनोद का चयन पत्र-पत्रिकाओं में रचनात्मक सक्रियता के आधार पर किया गया था। विक्की की हास्य-व्यंग्य वाली रचनाएं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के व्यंग्य स्तम्भ में नियमित प्रकाशित होती रहती है। इसके अलावा समय सुरभि अनंत, सरस्वती, सरिता, गृह लक्ष्मी,अट्टहास, व्यंग्य यात्रा,सरस सलिल, राजभाषा, हरिगंधा, हिमप्रस्थ, सरस्वती सुमन, रचना उत्सव, सोच विचार, प्रगतिशील साहित्य, सिरोही मिरर, जयवर्धन आदि सैकड़ों पत्रिकाओं सहित जनसंदेश टाइम्स, युग पक्ष, दैनिक जागरण, प्रभात खबर,अमर उजाला, दैनिक ट्रिब्यून, दैनिक भास्कर, स्वदेश, पंजाब केसरी, हिंदुस्तान, राजस्थान पत्रिका, नवभारत, पूर्वांचल प्रहरी आदि सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है। इस अवसर पर विनोद कुमार विक्की ने चंद्रकांता धारावाहिक में पंडित जगन्नाथ का किरदार निभाने वाले तथा लगान,पान सिंह तोमर, तनु वेड्स मनु, पीएम नरेंद्र मोदी, सुर्यवंशी आदि सहित सैकड़ों फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुके और सबसे ज्यादा धारावाहिक में अभिनय करने का लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता, न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र एवं अशोक कुमार को अपनी पुस्तक विक्की मीडिया का व्यंग्य विलाप की प्रति भी भेंट की।