
रविवार दिल्ली नेटवर्क
हाथरस : हाथरस में नौ सितम्बर से बल्देव छठ से प्रारम्भ हो रहे बृजक्षेत्र का मशहूर एवं जनमानस की आस्थाओं का प्रतीक एक सौ तेरहवां विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन को लेकर जिलाधिकारी आशीष कुमार ने मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मेला परिसर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला पंडाल, रिसीवर कैंप, मुख्य प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, मेला परिसर के मार्गो, मेला ले आउट प्लान, फायर सुरक्षा व्यवस्था सी0सी0टी0वी0 कैमरा, शौचालयों के रख रखाव आदि के सम्बन्ध में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेला परिसर के तैयार ले आउट सम्बन्धी बैनर मेला परिसर में लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों के पार्किंग हेतु बनाए गए पार्किंग स्थलों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु मेला ठेकेदार को निर्देश दिए।