गुजरात का मकसद लखनउ को रिटर्न मैच में भी हरा प्ले ऑफ में स्थान पक्का करने पर

  • पांडया बंधुओं-हार्दिक व क्रुणाल- के बीच बतौर कप्तान रोचक संघर्ष की उम्मीद
  • केएल राहुल के बाहर होने पर सही एकादश चुनने को जूझ रही है लखनउ
  • लखनउ के सामने गुजरात के शमी, राशिद व नूर की गेंदबाजी से पार पाने की चुनौती
  • गुजरात के पास लखनउ के बाएं हाथ के बल्लेबाजों से पार पाने के लिए हैं जयंत यादव

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : हरफनमौला हार्दिक पांडया के गेंद और बल्ले के साथ बतौर कप्तान जांबाज प्रदर्शन, पर्पल कैपधारी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(कुल 18 विकेट) की रफ्तार के साथ धार और अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान (18 विकेट) व बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद( 10 विकेट) के बुने स्पिन के जाल की बदौलत मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने राह भटकी राजस्थान रॉयल्स को शुक्रवार को उसके घर जयपुर में नौ विकेट से हरा उससे अहमदाबाद में मिली तीन विकेट से हार का हिसाब चुका 2023 आईपीएल में दस मैचों में सातवीं जीत के साथ कुल 14 अंकों के साथ शीर्ष पर रह प्ले ऑफ में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है। गुजरात टाइटंस अब अपने घर अहमदाबाद में भी मेहमान लखनउ सुपर जायंटस पर रविवार को रिटर्न मैच में भी जीत के साथ 11 मैचों में आठ जीत के साथ कुल 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ में सबसे पहले स्थान करने के मकसद से उतरेगी। अपने नियमित कप्तान केएल राहुल (कुल 274 रन) के कंधे की चोट से अब बाकी आईपीएल से बाहर होने से लखनउ सुपर जायंटस दस मैचों में पांच जीत, चार हार और लखनउ में चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ बारिश के चलते पिछले मैच के बेनतीजा खत्म होने के बाद कु़ल 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है। सच तो यह है कि केएल राहुल के बाहर होने पर सही एकादश चुनने को जूझ रही है लखनउ सुपर जायंटस जूझ रही है।

अहमदाबाद में पांडया बंधुओं- हार्दिक (गुजरात टाइटंस) और क्रुणाल (लखनउ सुपर जायंटस) के बीच बतौर कप्तान रोचक संघर्ष की उम्मीद है। ‘छोटे पांडयाÓ हार्दिक ने बतौर कप्तान पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस को 2022 में पहले ही प्रयास मे आईपीएल खिताब जिताने के साथ मौजूद सीजन में दमदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी है। वहीं बड़े पांडया-क्रुणाल के पास अब अगले मैच सहित बाकी बचे चार मैचों में बतौर कप्तान अपनी छाप छोड़ कर लखनउ सुपर जायंटस को प्ले ऑफ में पहुंचा अपनी डंका बजाने का अच्छा मौका है। केएल राहुल के बाहर होने से लखनउ सुपर जायंटस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह रहेगा कि उनकी जगह कायल मायर्स के साथ पारी का आगाज कौन करेगा। दरअसल अधिकतम चार विदेशी खिलाडिय़ों को एकादश में रखने के नियम के चलते- फिलहाल चार अद्र्धशतक सहित रन बनाने में सबसे आगे चल रहे ओपनर वेस्ट इंडीज के मायर्स(कुल 311 रन), एक अद्र्धशतक जडऩे वाले विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (कुल 245 रन) और दो अद्र्धशतक जड़ चुके ऑस्ट्रेलिया के मरकस स्टोइनस ( कुल 235 रन) का लखनउ सुपर जायंटस की एकादश में चयन पक्का है और चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में अपने बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी के वापस इंग्लैंड लौट चुके तेज गेंदबाज मार्क वुड (11 विकेट) की जगह अफगानिस्तान के नवीन उल खेल रहे हैं। चार विदेशी खिलाडिय़ों को एकादश में रखने परं इम्पैक्ट सब्सिटयूट के रूप में केवल भारतीय खिलाड़ी को बुलाने की इजाजत के चलते लखनउ को क्विंटन डी कॉक को एकादश में शामिल करने के लिए माथापच्ची करनी पड़ रही है। क्विंटन को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में एकादश में रखने पर नवीन उल हक को बाहर रखने से गेंदबाजी संतुलन गड़बड़ाने की आशंका के चलते लखनउ उन्हें एकादश में शामिल करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। लखनउ सुपर जायंटस के लिए लखनउ में सीएसके खिलाफ बेनतीजा मैच में भले ही निचले क्रम में आयुष बड़ौनी (कुल 191 रन) ने अद्र्धशतक जड़ा लेकिन उनसे शीर्ष क्रम के लडख़ड़ाने के बाद अकेले टीम की नैयार किनारे लगाने की उम्मीद बेमानी होगी।
वहीं गुजरात जायंटस की ताकत उसकी सबसे धारदार खतरनाक गेंदबाजी है। गुजरात के पास सबसे कामयाब तेज गेंदबाज शमी के साथ मोहित शर्मा(कुल 8विकेट), कप्तान हार्दिक पांडया (कुल 3 विकेट), जोश लिटल(छह विकेट) और अल्जारी जोसेफ(सात विकेट) के साथ अफगानिस्तान के साथ राशिद खान , नूर अहमद तो हैं ही उसके पास लखनउ के मायर्स, पूरन , क्विंटन डी कॉक , क्रुपाल पांडया जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने अथवा उनसे पार पाने के लिए इम्पैक्ट सब्सिटयूट के रूप में कंजूस ऑफ स्पिनर जयंत यादव हैं। जयंत ने लखनउ में कम स्कोर वाले मैच में भले ही लखनउ सुपर जायंटस के खिलाफ कोई विकेट नहीं लिया था लेकिन उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद से आगाज कर शुरू में ही लखनउ सुपर जायंटस पर ऐसा दबाव बनाया था कि वह उससे अंत तक उबर ही नहीं पाई थी। लखनउ के सामने गुजरात जायंटस के शमी, राशिद, नूर, हार्दिक व मोहित की गेंदबाजी से पार पाने की मुश्किल चुनौती होगी।

अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक जडऩे वाले और मौजूदा संस्करण में तीन अद्र्धशतक जड़ चुके शुभमन गिल (कुल 375 रन), दो -दो अद्र्धशतक जडऩे वाले कप्तान हार्दिक (कुल 252 रन), विजय शंकर (कुल 205 रन), सई र्सदर्शन (कुल 176 रन) तथा बेहतरीन फिनिशर डेविड मिलर (कुल 180 रन), ओपनर साहा कुल 192 रन) के साथ अभिनव मनोहर (कुल 112 रन) के साथ पांच सात गेंद में मैच में पास पलटने में माहिर राहुल तेवतिया (कुल 63 रन) के रूप में गुजरात टाइटंस के पास मैच के मिजाज के मुताबिक गियर बदल कर उसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने के साथ उसके पार पहुंचाने वाले बल्लेबाज हैं। गुजरात टाइटंस को लखनउ सुपर जायंटस के बड़े दिल वाले नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (कुल 12 विकेट), अमित मिश्रा (कुल 6 विकेट), कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांडया(कुल छह विकेट),कृष्णाप्पा गौतम (दो विकेट) जैसे स्पिनरों के खिलाफ सूझबूझ से खेलना होगा। साथ लखनउ के पास अनुभवी तेज गेंदबाज आवेश खान(कुल छह विकेट), नवीन उल हक (सात विकेट), मरनस स्टाइनस (कुल पांच विकेट), यश ठाकुर(5 विकेट) के रूप में संतुलित तेज गेंदबाजी है ही। लखनउ में बेशक बहुत कम स्कोर वाले मैच में लखनउ सुपर जायंटस मेहमान गुजरात टाइटंस से सात रन से हार गई थी लेकिन गेंद से उस मैच में लेग स्पिनर अमित मिश्रा, क्रुणाल पांडया के साथ आवेश खान, स्टोइनस व नवीन उल हक ने बेहतर गेंदबाजी कर उसे छह विकेट पर मात्र 135 रन पर रोक दिया था।
मैच का समय : दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से(अहमदाबाद)।