- पंजाब के सामने गुजरात को हरा हिसाब चुकता करने की चुनौती
- गुजरात के कामयाब सफर के हीरो हैं फिनिशर तेवतिया व मिलर
- पंजाब के रबाड़ा और राहुल चाहर में है गुजरात को रोकने का दम
- शमी, फर्गुसन और रशीद के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाजों का इम्तिहान
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑलराउंडर हार्दिक पांडया की अगुआई में पहली बार शिरकत कर रही गुजरात टाइंटस ने सबसे सधा प्रदर्शन करते हुए 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत के ‘पंजेÓ सहित अब तक नौ में से आठ मैच जीत कर 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है। बराबर हौसला बढ़ाने वाले हेड कोच आशीष नेहरा के मागदर्शन में हार्दिक को गुजरात की कप्तानी खूब रास आ रही है। बतौर कप्तान हार्दिक खुद बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन करने के साथ अब तक गुजरात के नौजवान साथियों से बेहतरीन प्रदर्शन कराने में कामयाब रहे हैं। हार्दिक पांडया (307 रन) तीन अद्र्बशतकों सहित गुजरात के लिए रन बनाने में सबसे आगे चल रहे हैं। हकीकत यह है कि गुजरात के अब तक के कामयाब सफर के असल हीरो कोई अद्र्धशतक न जड़ पाने के बावजूद आखिरी ओवरों में दे दनादन करने वाले फिनिशर ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (179 रन) और मात्र एक अद्र्बशतक जडऩे वाले रन बनाने में दूसरे नंबर पर चल रहे डेविड मिलर (276 रन) ही रहे हैं।
गुजरात टाइटंस की निगाहें अब पंजाब किंग्स को रिटर्न मैच में भी मंगलवार को डीवाई पाटील स्टेडियम में भी हरा शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत करने पर रहेंगी। बतौर टीम गुजरात टाइटंस की मौजूदा दमदार फॉर्म के मद्देनजर पंजाब किंग्स के सामने उससे ब्रेबॉर्न स्टेडियम में पहले मैच में मिली हार का हिसाब चुकता कर जीत की राह पर लौटने की मुश्किल चुनौती है। पंजाब ने अब तक नौ में से अपने चार ही मैच जीते हैं और उसे प्ले ऑफ पहुंचने की चुनौती बनाए रखने के लिए अब गुजरात के खिलाफ मैच सहित अपने कम से कम चार और मैच जीतने बेहद जरूरी हैं। दो अद्र्बशतक जडऩे वाले मैन ऑफ द मैच रहे ओपनर शुभमन गिल (260 रन) की 96 रन की बेहतरीन पारी तथा तेवतिया के ओडिन स्मिथ की मैच की अंतिम दो गेंदों पर लगातार जड़े छक्कों से मात्र तीन गेंदों में बनाए नॉटआउट 13 रन की बदौलत ही गुजरात ने पहले मैच में पंजाब किंग्स पर छह विकेट से जीत दर्ज की थी। तेवतिया ऐसे ही आक्रामक तेवर जारी रख 25 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों की बदौलत नॉटआउट 43 रन की तूफानी पारी खेल गुजरात टाइटंस को आरसीबी के खिलाफ ब्रेबॉर्न स्टेडियम में पिछले मैच में भी तीन गेंदों के बाकी रहते छह विकेट से जीत दिलाई। पंजाब के तेज गेंदबाज कसिगो रबाड़ा (14 विकेट) की मैच में किसी भी वक्त और लेग स्पिनर राहुल चाहर (12 विकेट) बीच के ओवरों में विकेट चटका जरूर ही गुजरात को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने का दम है। खासतौर पर रबाड़ा का बतौर तेज गेंदबाज दूसरे छोर से बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह ने संदीप शर्मा अपनी स्विंग और मूवमेंट से उनका साथ निभाया तो तब वह जरूर गुजरात की बल्लेबाजी का कबाड़ा कर सकते हैं।
पंजाब किंग्स को जीत की राह पर वापस लौटना है तो तीन अद्र्धशतक सहित उसके लिए रन बनाने में आगे चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (308 रन), उनके सलामी जोड़ीदार कप्तान मयंक अग्रवाल (161 रन), दो अद्र्बशतक जड़ चुके लियाम लिविंगस्टोन (263 रन) और विस्फोटक भानुका राजपक्षे (134 रन) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ी पारियां खेल उसे बड़े स्कोर तक पहुंचाना होगा। अनुभवी मोहम्मद शमी (14 विकेट) की अगुआई में लॉकी फर्गुसन (10 विकेट), यश दयाल (सात विकेट), अलजारी जोसेफ (पांच विकेट ) सहित गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाजों की एक इकाई के रूप में धारदार गेंदबाजी और चतुर लेग स्पिनर रशीद खान (9 विकेट) के सामने पंजाब के बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान होगा। शीर्ष क्रम में शिखर, लिविंगस्टोन और राजपक्षे के साथ जॉनी बैरिस्टो के साथ मध्यक्रम मेंं विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा (124 रन) और ऑलराउंडर शाहरुख खान (98 रन) बड़ी पारियां खेलने में कामयाब रहे तो तब पंजाब की टीम जरूर बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद कर सकती है। बैरिस्टो शुरू के मैचों में जूझने के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स की लखनउ सुपर जायंटस के हाथों कम स्कोर वाले मैच में 32 रन की छोटी पर प्रभावी पारी खेल कर रंग में लौटते दिखे। शिखर धवन जहां अपना छोर संभाल कर अंत मेंं गियर बदल कर तेज रन बनाने का दम रखते हैं वहीं लिविंगस्टोन के साथ बैरिस्टो में भी दे दनादन कर पंजाब को जीत दिलाने का दम नजर आता है। पंजाब यही उम्मीद करेगा कि आरसीबी के विराट कोहली जिस तरह पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ अद्र्बशतक से चेन्नै के ऋतुराज गायकवाड़ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से रंग में लौट आए उसी तरह बैरिस्टो भी मंगलवार को पंजाब के लिए गुजरात के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहेंगे।
मैच का समय: रात साढ़े सात बजे से