- आरसीबी के खिलाफ गुजरात पहले मैच की जीत को दोहराने को बेताब
- आरसीबी के फाफ, दिनेश कार्तिक व विराट के सामने मुश्किल चुनौती
- हसरंगा, हर्षल व जोश को गुजरात के शुभमन और तेवतिया को रोकना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : फॉफ डू प्लेसी की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए आईपीएल 2022 क्रिकेट के प्ले ऑफ में जगह की उम्मीद जिंदा रखने के लिए शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में बृहस्पतिवार को रिटर्न और आखिर लीग मैच हर हाल में बड़े अंतर से जीतना जरूरी है। तीन अद्र्बशतक जमा फाफ डू प्लेसी (399) आरसीबी के लिए रन बनाने में मौजूदा सीजन में सबसे आगे चल रहे हैं लेकिन अपनी टीम से निरंतर अच्छा प्रदर्शन कराने में बहुत कामयाब नहीं रहे हैं। अपने पिछले दो मैच सहित 13 में दस जीत और कुल 20 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस शीर्ष पर रह सबसे प्ले ऑफ में जगह पक्की कर चुकी है। गुजरात टाइटंस के लिए आरसीबी के खिलाफ मैच भले ही औपचारिकता है लेकिन वह उसके खिलाफ पहले मैच की जीत को दोहरा कर लीग का समापन भी जीत के साथ करने को बेताब होगी।
अब प्ले ऑफ में लड़ाई बाकी तीन स्थानों के लिए है। गुजरात टाइटंस के लिए उसके कप्तान हार्दिक पांडया (351) तीन अद्र्बशतक जमा रन बनाने में भले ही दूसरे स्थान पर पर चल रहे हैं लेकिन अपनी टीम से भी लगातार बढिय़ा प्रदर्शन कराने में सफल रहे है। आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के 13-13 मैचों में सात सात जीत और छह छह हार के साथ समान रूप से 14-14 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स अपनी बेहतर नेट रन रेट के कारण आरसीबी से एक पायदान उपर चौथे स्थान पर है। 13-13 मैचों से 16-16 अंक पा चुकी राजस्थान रॉयल्स और लखनउ सुपर जायंटस यदि अपना अपना अंतिम लीग मैच हारी और दिल्ली जीती तो वह इन दोनों के साथ बेहतर नेट रन प्लेऑफ में जगह बना लेगी।
आरसीबी के लिए गुजरात टाइटंस से यह बेहद अहम मैच जीत हिसाब चुकाने के लिए खुद कप्तान फॉफ डू प्लेसी, अब तक एक एक अद्र्बशतक जडऩे वाले बेहतर फिनिशर दिनेेश कार्तिक(285 रन), विराट कोहली (236 रन), ग्लेन मैक्सवेल(208 रन) और रजत पाटीदार(163 रन) को शीर्ष व मध्यक्रम में बढिय़ा पारियां खेलनी होंगी। आरसीबी के लिए एक अच्छी बात यह है कि मात्र तीन गेंद के बाकी रहते ब्रेबॉर्न स्टेडियम में पहले मैच में गुजरात के हाथों छह विकेट से हार के बावजूद मौजूदा संस्करण में विराट कोहली ने अब तक अपनी इकलौती हाफ सेंचुरी इसी मैच में जड़ी थी। आरसीबी के बल्लेबाजों फाफ डु प्लेसी ,कार्तिक और विराट के सामने गुजरात के अब तक के सबसे कामयाब चतुर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(18 विकेट), लॉकी फर्गुसन (12 विकेट),बाएं हाथ के यश दयाल (9 विकेट) तथा चतुर लेग स्पिनर रशीद खान(16 विकेट) के सामने अपनी रन रेट बेहतर करने के लिए तेजी से बड़ा स्कोर करने की मुश्किल चुनौती होगी। बतौर गेंदबाज गुजरात के पास खुद कप्तान हार्दिक के साथ बाएं हाथ के प्रदीप सांगवान भी हैं।
गुजरात टाइटंस के लिए शानदार आगाज के बाद लीग के अधबीच राह भटकने वाले फिर रंग में आ चुके चार अद्र्बशतकों के साथ रन बनाने में सबसे आगे चल रहे शुभमन गिल (402 रन), तीन-तीन अद्र्बशतक जड़ चुके उनके सलामी जोड़ीदार रिद्धिमान साहा ( 281 रन) और एक अद्र्बशतक जडऩे लेकिन अहम वक्त पर बड़ी पारी खेलने वाले फिनिशर डेविड मिलर(347 रन) और राहुल तेवतिया ( 215 रन) को बड़ी पारियां खेलनी होंगी। आरसीबी के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा (23 विकेट), तेज गेंदबाज हर्षल पटेल(18 विकेट), जोश हेजलवुड (13 विकेट), मोहम्मद सिराज(8 विकेट) के सामने गुजरात के ओपनर शुभमन, साहा और फिनिशर तेवतिया को रोकना होगा।
मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से।