हार्दिक के गेंद और बल्ले से कमाल से गुजरात टाइटंस बनी आईपीएल चैंपियन

गुजरात ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को दी सात विकेट से करारी शिकस्त

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स : 20 ओवर में नौ विकेट पर 130(जोस बटलर 39, यशस्वी 22, हार्दिक 3/17, सई किशोर 2/20, संजू सैमसन14, हेटमायर 11, पराग 15, शमी 1/33, यश दयाल 1/18,रशीद 1/18, हार्दिक 3/17, साई किशोर 2/20)
गुजरात टाइटंस: 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 133( शुभमन गिल नॉटआउट 45, हार्दिक 34, मिलर नॉटआउट 32, बोल्ट 1/14, कृष्णा 1/40, युजवेंद्र चहल 1/20)

कप्तान हार्दिक पांडया पांडया (3/17 व 34 रन) के गेंद और बल्ले से अनुकरणीय खेल की बदौलत पहली बार शिरकत कर रही गुजरात टाइटंस ने 2008 के पहले संस्करण की विजेता राजस्थान रॉयल्स को रविवार देर रात 2022 अहमदाबाद में आईपीएल क्रिकेट के एकतरफा फाइनल में सात विकेट से करारी शिकस्त देकर खिताब जीत लिया। गुजरात टाइटंस की मौजूदा संस्करण में राजस्थान रॉयल्स में यह लगातार तीसरी जीत रही। गुजरात टाइटंस ने मौजूदा संस्करण डीवाई पाटील स्टेडियम में लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हराने के बाद उसे कोलकाता में क्वॉलिफायर 1 में तीन गेंद के बाकी रहते सात विकेट से हराने के बाद उसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में फाइनल में भी रविवार को सात विकेट से शिकस्त देकर उसके खिलाफ जीत की हैट-ट्रिक के साथ पहले ही प्रयास में खिताब जीत के साथ कामयाबी की नई दास्तां लिख दी। २०२२ में जोस बटलर सबसे ज्यादा चार शतक और चार अद्र्बशतक सहित 863 रन बना ऑरेंज कैप और युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा २७ विकेट चटका पर्पल कैप पर कब्जा जमाने राजस्थान रॉयल्स को 2022 में खिताब नहीं पाए।

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस फाइनल को देखने के लिए भारत के गृह मंत्री अमित शाह भी स्टेडियम में मौजूद थे। कप्तान प्लेयर ऑफ दÓ मैच हार्दिक पांडया का बतौर खिलाड़ी यह पांचवां आईपीएल खिताब है। हार्दिक ने 2022 के आईपीएल में 15मैचों में चार अद्र्बशतक सहित 487 रन बनाने के साथ कुल आठ विकेट चटका नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को पहले ही प्रयास में खिताब जिता कर बतौर कप्तान भी अपना सिक्का जमा दिया। हार्दिक ने इससे पहले मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उसके चार आईपीएल खिताब जिताए थे। हाािर्दक ने बल्ले के साथ गेंद से भी धार दिखाकर अपने आलोचकों को जवाब देकर यह साबित कर दिया कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू हो रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए तैयार हैंै।

हार्दिक पांडया (3/17) ने फाइनल में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरने वाली राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (39 रन, 35गेंद पांच चौके), कप्तान संजू सैमसन (14 रन, 11 गेंद, दो चौके) और आखिरी के ओवर में धूमधड़ाका करने में माहिर शेमरॉन हेटमायर (11 रन, 12 गेंद, दो चौके) को एक लाख से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में सस्ते में आउट कर उसे निर्धारित 20 ओवरों 9 विकेट पर 130 रन पर रोक ने में अहम भूमिका निभाई। बटलर और यशस्वी जायसवाल (22 रन, 16 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने राजस्थान के लिए फाइनल में पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। यश दयाल ने यशस्वी को सई किशोर के हाथों आउट कर इस भागीदारी को क्या तोड़ा की फिर राजस्थान की पारी फिर संभल ही नहीं पाई।

जवाब में गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी भी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा(5) और मैथ्यू वेड(8) के रूप में दो विकेट पांचवें ओवर में मात्र 23 रन पर खो दिए। साहा को प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड किया जबकि बोल्ट की गेंद को उड़ाने के फेर में वेड ने रेयान पराग के हाथों कैच कराया। तब गुजरात टाइटंस की पारी भी लडख़ड़ाती लगी। ऐसे में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (नॉटआउट 45 रन, 43 गेंद, तीन चौके और एक छक्का) व हार्दिक पांडया (34 रन, 30 गेंद, तीन चौके , एक छक्का) की तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़ गुजरात टाइटंस की पारी संभाली। हार्दिक शुरू मेंं बहुत संभल कर खेले। राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने फाइनल की सबसे बेहतरीन गेंद पर हार्दिक को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कर इस भागीदारी को 14 वे ओवर में तोड़ा। तब एक छोर संभाल कर खेल रहे शुभमन गिल ने डेविड मिलर (नॉटआउट 32 रन, 19 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन की असमाप्त भागीदारी कर गुजरात टाइंटस के स्कोर को 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन पर पहुंचा कर उसे फाइनल और खिताब जिता कर ही दम लिया। शुभमन गिल ने जैसे ही ओबेद मेकॉय के चौथे व अंतिम और पारी के 19 ओवर पर छक्का उड़ाया गुजरात टाइटंस को खिताब जिताया तो एक लाख से ज्यादा दर्शकों से भरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम अपनी टीम की जीत पर झूम उठाया।