गुजरात टाइटंस को खिताब बरकरार रखने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए मुंबई से हिसाब चुकाना होगा

  • गुजरात के शुभमन और मिलर का मुंबई के मधवाल के खिलाफ होगा इम्तिहान
  • मुंबई के सूर्य व ग्रीन के लिए शमी व राशिद से पार पाना आसान नहीं होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सूर्य कुमार यादव जैसे समग्र बल्लेबाज, कैमरून ग्रीन, इशान किशन, रोहित शर्मा, नेहाल वढेरा और टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों की मौजूदगी में बेशक मजबूत बल्लेबाजी मुंबई इंडियंस की ताकत है। चोट के चलते बाहर पूरे सीजन से रफ्तार के सौदागर जसप्रीत बुमराह और नॉकआउट शुरू होने से पहले ही जोफ्रा आर्चर के भी बाहर हो जाने से गेंदबाजी मुंबई इंडियंस कमजोर कड़ी कही जा रही थी। टेनिस बॉल क्रिकेट से कौशल को निखारने कर मात्र सात मैचों 13 विकेट चटकाने वाले अनजान से तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने खासतौर पर अपनी खतरनाक यॉर्कर से मात्र 3.3 ओवर में पांच विकेट चटका मुंबई इंडियंस को इलिमिनटेर में लखनउ सुपर जायंटस के खिलाफ चेन्नै में 81 रन से जीत दिला उसे आईपीएल 2023 के क्वॉलिफायर 2 में पहुंचा कर उसके छठे बार खिताब जीतने के बहुत करीब पहुंचा दिया। तेज गेंदबाज आकाश मधवाल के साथ अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (21 विकेट) की मौजूदगी में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी भी बहुत धारदार हो गई है।

मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के सामने अपना खिताब बरकरार रखने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अब अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में क्वॉलिफायर 2 में शुक्रवार को पांच बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस को हरा उससे लीग मैच में वानखेड़े स्टेडियम में मिली 27 रन से मिली हार का हिसाब चुका फाइनल में पहुंचने की मुश्किल चुनौती है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांडया ने ठीक ही कहा कि उनकी टीम को चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ क्वॉलिफायर 1 में की गई छोटी छोटी गलतियों से बचना होगा। चेन्नै सुपर किंग्स ने चेन्नै में क्वॉलिफायर 1 में गुजरात टाइटंस की छोटी छोटी गलतियों का लाभ उठाकर ही 15 रन से जीत के साथ सबसे पहले फाइनल में प्रवेश किया था। हार्दिक को खासतौर पर मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा के साथ एकादश में तीसरे तेज गेंदबाज को चुनाव ज्यादा सूझबूझ से करना होगा। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच क्वॉलिफायर 2 का विजेता रविवार को फाइनल में अहमदाबाद में ही चेन्नै सुपर किंग्स से भिड़ेगा।

सूर्य कुमार यादव के आतिशी अविजित शतक और आकाश मधवाल (3/31) के कहर से मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में गुजरात टाइटंस को हरा उसके हौसले पस्त कर दिए थे। वानखेड़े स्टेडियम में आकाश मधवाल ने खासतौर पर यॉर्कर पर अपने बेहतरीन नियंत्रण से गुजरात टाइंटस के लगातार दो शतक और चार शतक जमा रन बनाने में सबसे आगे चल रहे शुभमन गिल की गिल्लियां बिखेरने के साथ उनके सलामी जोड़ीदार रिद्धिमान साहा और विस्फोटक डेविड मिलर को एलबीडब्ल्यू आउट कर उसकी कमर तोड़ कर मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वानखेड़े स्टेडियम में अकेले गुजरात टाइटंस के राशिद खान (अविजित 79 रन, मात्र 32 गेंद, दस छक्के, तीन चौके ) जवाबी हमला बोल कर जरूर अकेले दम मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम को एक नामुमकिन सी जीत दिलाने की कोशिश की थी। बेशक शुक्रवार को भी मधवाल की कोशिश विकेट लेने में सबसे आगे चल रहे अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला(कुल विकेट) के साथ भी अब अहमदाबाद में भी गुजरात टाइटंस के लिए रन बनाने में सबसे आगे चल रहे शुभमन गिल (कुल 722 रन), एक अद्र्धशतक जडऩे वाले साहा (कुल 299 रन), डेविड मिलर ( कुल 259 रन), तीन अद्र्धशतक जड़ चुके विजय शंकर (कुल 301 रन), दो अद्र्धशतक जडऩे कप्तान हार्दिक पांडया (कुल 297 रन) सहित मुंबई के शीर्ष और मध्यक्रम को बिखेर कर मुंबई को क्वॉलिफायर 2 में जीत दिला फाइनल में पहुंचाने की होगी। गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल, मिलर और खुद कप्तान हार्दिक पांडया का बतौर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस की रफ्तार की नई सनसनी मधवाल, जेसन बेहरनडर्फ(कुल विकेट) और पीयूष चावला के खिलाफ इम्तिहान होगा। मधवाल शुरू के पॉवरप्ले और आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के तुरुप के इक्के साबित हुए हैं। बावजूद इसके इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि शुभमन गिल, साहा, शंकर और मिलर में मुंबई के मधवाल के ‘तूफान’ से गुजरात की ‘कश्ती’ को निकालने का दम है। शुभमन गिल और मिलर को मधवाल की गेंदों को उछाल को भांप कर खेलना होगा।

एक अद्र्धशतक और चार अद्र्धशतक सहित रन बनाने में आगे चल रहे सूर्य कुमार यादव(कुल 544 रन), एक शतक और दो अद्र्धशतक जड़ चुके कैमरून ग्रीन (कुल 422 रन), तीन अद्र्धशतक जड़ वाले इशान किशन (कुल 454 रन), दो -दो अद्र्धशतक जडऩे वाले फिनिशर नेहाल वढेरा(कुल 237 रन) व कप्तान रोहित शर्मा(कुल 324 रन) जैसे मुंबई इंडियंस के धुरंधर बल्लेबाजों के लिए मौजूदा आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(कुल 26 विकेट),मोहित शर्मा (19 विकेट), अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान (कुल 25 विकेट) और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद (कुल 14 विकेट) से पार पाना आसान नहीं होगा। ऐसे में खासतौर पर मुंबई के बल्लेबाजों सूर्य, ग्रीन, वढेरा, इशान किशन व कप्तान रोहित शर्मा तथा गुजरात के शमी, राशिद और नूर अहमद के बीच वाकई दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
क्वॉलिफायर 2 का समय: शाम साढ़े सात बजे से ।