
मुंबई इंडियंस,दिल्ली व लखनउ में चौथे व आखिरी प्ले ऑफ के लिए होड़
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के 2025 आईपीएल में पहले शतक और अर्द्धशतक जड़ने वाले उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल की पहली विकेट की 205 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत गुजरात टाइटंस यहां रविवार को दिल्ली कैपिटल्स पर रिटर्न मैच में भी दस विकेट से जीत की बदौलत 12 मैचों में नौवीं जीत से 18 अंकों के साथ फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर रहने के साथ खुद सबसे पहले प्ले ऑफ में पहुंच गई। गुजरात टाइटंस की इस जीत में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल का अपने अलग अंदाज में जड़ा शतक भीड़ में कहीं खो सा गया। गुजरात टाइटंस की इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (आरसीबी) फिलहाल और पंजाब किंग्स भी प्ले ऑफ में स्थान में स्थान पा लिया। आरसीबी और पंजाब किंग्स के 12 – 12 मैचों से समान रूप से 17- 17 अंक हैं लेकिन आरसीबी फिलहाल अपने बेहतर नेट रन रेट के चलते दूसरे और पंजाब किंग्स फिलहाल तीसरे स्थान पर है। एक दिलचस्प बात यह है कि प्ले ऑफ में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम के लिए मुंबई इंडियंस (12 मैच, 14 अंक), लखनउ सुपर जायंटस (12 मव,14 अंक) दिल्ली कैपिटल्स (13 अंक) के रूप में तीन टीमें होड़ में है।
दिल्ली कैपिटल्स यदि मुंबई इंडियंस से हार जाती है तो प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो जएगी। इसके उलट यदि मुंबई इंडियंस यदि दिल्ली कैपिटल्स से हार जाती है जो उसे प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स से अपना अंतिम मैच जीतना होगा और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली कैपिटल्स अपना पंजाब किंग्स से अपना आखिरी मैच हार जाए। साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि लखनउ सुपर जायंटस अपने बाकी तीन में से कम से कम एक मैच हारे। वहीं लखनउ सुपर जायंटस यदि अपने बाकी तीनों मैच जीतती है तो भी उसके 14 मैचों से अधिकतम 16 अंक ही हो सकते हैं। वही मुंबई इंडियंस (फिलहाल 14 अंक) औार दिल्ली कैपिटल्स (फिलहाल 13 अंक) ही 17 या इससे ज्यादा अंक पा सकती हैंक्योंकि ये दोनों 21 मई को आमने सामने होंगी।
गुजरात टाइटंस चार बार आईपीएल में शिरकत कर तीसरी बार औा आरसीबी छह बरस में पांचवीं बार प्ले ऑफ में पहुंची है। नए कप्तान श्रेयस अय्यर व नए चीफ कोच रिकी पॉन्टिंग पंजाब किंग्स ने गजब का प्रदर्शन कर 2014 के बाद पहली बार आईपीएल के शीर्ष चार में स्थान पक्का किया है।गुजरात टाइटंस, आरसीबी व पंजाब किंग्स ने प्ले ऑफ में स्थान पक्का कर लिया लेकिन अभी भी तीनों टीमों शीर्ष दो में स्थान पाने के लिए जूझ रही हैं और जो कि उन्हें फाइनल में स्थान पाने के दो मौके देगा। जो टीमें अंकों के आधार पहले और दूसरे स्थान पर रहेंगी वे दोनों क्वालिफायर 1 मे सीधे फाइनल में स्थान बनाने के लिए भिड़ेंगी। वहीं क्वॉलिफायर 1 मे हारने वाली टीम इलिमिनेटर यानी तीसरे व चौथे स्थान रहने वाली टीम के मैच की विजेता से फाइनल में स्थान बनाने के लिए खेलेगी।