- शमी, राशिद ,नूर से निपटना मुंबई के सूर्य, निहाल व इशान के लिए मुश्किल
- शुभमन, साहा, हार्दिक व मिलर में है मुंबई की कमजोर का लाभ उठाने का दम
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रंग में चल रहे चार अद्र्धशतक जड़ चुके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांडया, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (कुल 19 विकेट) व मोहित शर्मा( कुल12 विकेट) और दुनिया के सबसे चतुर लेग स्पिनर राशिद खान (कुल 19 विकेट) जैसे धारदार गेंदबाजों की बदौलत सबसे सधा प्रदर्शन करने वाली शीर्ष पर चल रही मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस अब मुंबई इंडियंस को उसके घर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को रिटर्न मैच में भी हरा कर 2023 आईपीएल में सबसे पहले प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का करने उतरेगी। गुजरात टाइटंस 11 मैचों में आठ जीत और मात्र तीन हार के साथ सबसे मजबूत नेट रन रेट के कारण हर लिहाज से प्ले ऑफ में करीब करीब से अपना स्थान पक्का कर चुकी है। वहीं निराशाजनक आगाज को भुला कर जीत की राह पकड़ चुकी मुंबई इंडियंस 11 मैचों में छह जीत और पांच हार के साथ 12 अंकों के साथ फिलहाल तीसरे स्थान पर है। बेशक मुंबई की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी है लेकिन गुजरात टाइटंस की विविधतापूर्ण गेंदबाजी के पास उसे सस्ते में आउट करने का दम है। गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में लखनउ सुपर जायंटस पर 56 रन से जीत से तथा सूर्य कुमार यादव और नेहाल वढेरा के तूफानी अद्र्धशतकों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने मजबूत आरसीबी के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में उसे छह विकेट से हरा उससे बेंगलुरू में मिली का हिसाब चुका दिया था।
हार्दिक पांडया की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस ने जहां अपनी मजबूत बल्लेबाजी की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा करने के साथ बड़े स्कोर का कामयाबी से पीछा करने का दम दिखाया वहीं अपनी दमदार गेंदबाजी की बदौलत कम स्कोर को बचा कर जीत दर्ज करने का कौशल भी दिखाया है। ऐसे में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट ले ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने वाले तेज गेंदबाज शमी, उनके जोड़ीदार कप्तान हार्दिक (3 विकेट), मोहित शर्मा के साथ चतुर अफगानी लेग स्पिनर राशिद खास के साथ बाएं हाथ के कलाई के चतुर नौजवान स्पिनर नूर अहमद (11 विकेट)के रूप गुजरात टाइटंस की धारदार गेंदबाजी से निपटना मुंबई इंडियंस के रंग में आ चुके चार अद्र्धशतक सहित रन बनाने में आगे चल रहे समग्र बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव(कुल 376 रन), दो-दो अद्र्धशतक जडऩे वाले बाएं हाथ के इशान किशन किशन(कुल 335 रन), नेहाल वढेरा ( कुल183 रन) और कैमरून ग्रीन (274 रन), एक -एक अद्र्धशतक जडऩे वाले तिलक वर्मा (कुल 274 रन) तथा कप्तान रोहित शर्मा (कुल 191 रन) के लिए खासा मुश्किल होगा। साथ ही मुंबई की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार से निपटने के बाद गुजरात टाइटंस के पास जयंत यादव जैसा चतुर ऑफ स्पिनर भी है। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद, राशिद खान और मोहित शर्मा ने आपस में आठ विकेट बांट कर गुजरात टाइटंस को मौजूदा सीजन में अपने घर अहमदाबाद में मेहमान मुंबई इंडियंस के खिलाफ 55 रन से दमदार जीत दिलाई थी। गुजरात के राशिद और नूर अहमद के सामने नेहाल वढेरा (40 रन) को छोड़ मुंबई का मजबूत शीर्ष व मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया था।
रन बनाने में सबसे आगे चल रहे शुभमन गिल(कुल 469 रन), उनके सलामी जोड़ीदार रिद्धिमान साहा(र्कंल 273 रन), हार्दिक पाडंया(कुल 277 रन) विजय शंकर (205 रन), डेविड मिलर (कुल 201 रन), सुदर्शन (कुल 176 रन) , मनोहर ( कुल 112 रन) में मुंबई इंडियंस की कमजोर गेंदबाजी का लाभ उठा गुजरात टाइटंस को मेजबान टीम के खिलाफ रिटर्न मैच में भी जीत दिलाने का दम है। राहुल तेवतिया के रूप में गुजरात टाइटंस के पास ऐसा विस्फोटक बल्लेबाज है तो मात्र 10-15 गेंदों में दे दनादन कर अपनी टीम को नामुमकिन से लक्ष्य के भी पार पहुंचाने का दम रखता है। मुंबई की गेंदबाजी बुढ़ाते पर मौजूदा सीजन में सबसे कामयाब लेग स्पिनर पीयूष चावला (कु़ल 17 विकेट) और तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडार्फ (कुल 11 विकेट ) पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है। तेज गेंदबाज कैमरून ग्रीन (कुल छह विकेट), रिले मेरिडिथ(कुल सात विकेट) और अर्जुन तेंडुलकर(तीन विकेट) चावला का साथ जरूर निभ़ा सकते हैं लेकिन इनके बूते मुंबई इंडियंस प्रतिद्वंद्वी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने की बहुत उम्मीद नहीं कर सकती है।
मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से(वानखेड़े स्टेडिम,मुंबई)।