
- गुजरात को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए पांच में तीन मैच जीतने की जरूरत
- हैदराबाद को प्ले ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए बाकी पांचों मैच जीतने जरूरी
सत्येन्द्र पाल सिह
नई दिल्ली : शुभमन गिल की अगुआई में उनकी पिछले मैच में 84 रन की बेहतरीन पारी के बावजूद 200 के पार पहुंचने के बाद भारत की बल्लेबाजी की नई सनसनी वैभव सूर्यवंशी के मात्र 35 गेंदों पर 11 छक्कों और सात चौकों की बदौलत 101 रन की तूफानी पारी के चलते 9 मैचों में आठ विकेट से तीसरी हार के बावजूद कुल छह जीत की बदौलत गुजरात टाइटंस मौजूदा 2025 आईपीएल में 12 अंकों और अपनी 0.748 रन की मुंबई इंडियंस (0.889) के बाद दूसरी सबसे बढ़िया नेट रन रेट के चलते अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस अब रिटर्न मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को अब शुक्रवार को अपने घर अहमदाबाद में भी हराने के इरादे के उतरेगी। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के गेंद से चौके और कप्तान शुभमन गिल के अर्द्बशतक से गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीजन के पहले मैच में एसआरएच को सात विकेट से हराया था।
गुजरात टाइटंस यदि शुक्रवार को सनराइजर्स हदराबाद को हरा देती है तो उसे प्ले ऑफ में स्थान बनाने के लिए बस लखनउ सुपर जायंटस और सीएसके के खिलाफ इसी मैदान अपने मैच जीतने होंगे। गुजरात टाइटंस ने अपने घर अहमदाबाद में मौजूदा सीजन में चार में से तीन मैच जीते हैं और मात्र एक मैच हारा है। गुजरात टाइटंस को अपने दो मैच अंक तालिका में फिलहाल अंतिम पूर्व यानी नौवे स्थान पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद और प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी पांच बार चैपियन रह चुकी दसवें और अंतिम स्थान पर चल रही सीएसके खिलाफ खेलने हैं। गुजरात टाइटंस को अपने बाकी पांच में से घर से बाहर दो मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने हैं।
फिसड्डी 9 मैचों के बाद मात्र तीन जीत और छह हार के साथ कुल छह अंक हासिल कर नौवें स्थान पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद को प्ले ऑफ में स्थान बनाना है तो उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुक्रवार के मैच सहित अपने बाकी पांचों मैच जीतने होंगे जो कि किसी चमत्कार से कम नहीं होगा । 14 अंकों के साथ हैदराबाद चौथे स्थान पर रह चौथी और अंतिम टीम के रूप में प्ले ऑफ स्थान पाने की उम्मीद कर सकती है जो कि उसके चेन्नै सुपर किंग्स से अपना पिछला मैच इशान किशन की 44 रन की पारी से पांच विकेट से जीतने के बावजूद ढीली फॉर्म के चलते टेढ़ी खीर लगता है। गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से पिछले पांच में चार मैच जीते हैं और एक बारिश के चलते धुलने के कारण अपना दबदबा कायम रखा है। गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीजन के अपने पिछले मैच में अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के गेंद से ‘चौके’ और कप्तान शुभमन गिल के अविजित अर्द्धशतक की बदौलत सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
पांच अर्द्बशतक की बदौलत नौ मैचों में मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा 456 रन बना ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने वाले सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन, चार अर्द्धशतकों की बदौलत कुल 405 रन बना पांचवें स्थान पर चल रहे जोश बटलर,चार अर्द्बशतकों की बदौलत 389 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज कप्तान शुभमन गिल के रूप में गुजरात टाइटंस के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज मौजूदा सीजन में शीर्ष दस चल रहे हैं। गुजरात टाइटंस के लिए शेरफन रदरफर्ड ने 8 मैचों में 201 रनबनाए हैं। गुजरात के शीर्ष करम में कप्तान शुभमन , सुदर्शन अौर बटलर कोसनराइजर्स हैदराबाद के लिए आठ मैचों में सबसे ज्यादा 13 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, पैट कमिंस (9 मैच,9 विकेट), मोहम्मद शमी( 8 मैच, 6 विकेट) से चौकस रहने की दरकार है।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने एक अर्द्बशतक सहित नै मैचो में सबसे ज्यादा 288 रन, ट्रेविज हेड नौ मैचों में दो अर्द्बशतक सहित 261 रन, अभिषेक शर्मा ने एक शतक सहित 240 रन, नीतिश रेड्डी ने नौ मैचो में 152 रन, अनिकेत वर्मा ने नौ मैचों में एक अर्द्धशतक सहित 190 रन, इशान किशन ने नौ मैचों में एक शतक सहित 183 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदरबाद के बल्लेबाजों को गुजरात टाइटंस के लिए लंबे कद के तेज गेंदबाज मौजूदा सीजन में विकेट चटकाने में दूसरे स्थान पर चल रहे प्रसिद्ध कृष्णा (9 मैच, 17 विकेट), बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर (9 मैच, 12 विकेट), तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (9 मैच, 12 विकेट), लेग स्पिनर रशीद खान (9 मैच, 7 विकेट) के खिलाफ संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी। यिद अभिषशक, हेड और क्लासेन सस्ते में आउट हो गए तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए संभलना मुश्किल हो सकता है।
‘हम कुछ चीजें बेहतर कर सकते थे’
‘राजस्थान रॉयल्स ने हमसे पॉवरप्ले में मैच छीन लिया। इसका श्रेय राजस्थान को दिया जाना चाहिए। हम कुछ चीजें बेहतर कर सकते थे लेकिन बाहर बैठ कर यह कहना आसान है। हमे कुछ मौके मिल लेकिन हम उन्हें भुना नहीं पाए। मैं बल्लेबाजी करने के बाद पीठ में जकड़न के चलते बाहर बैठा। अब हमारा अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद में है जहां हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। हमारे खिलाफ मैच में दिन राजस्थान राॅयल्स के नौजवान बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का था और उनकी हिटिंग गजब की रही और इसका उन्होंने पूरा लाभ उठाया। -शुभमन गिल,गुजरात टाइटंस , कप्तान
‘सीएसके खिलाफ हमारे लड़के बढ़िया खेले’
‘सीएसके खिलाफ हमारे लड़के बढ़िया खेले। हमारी गेंदबाजी भी एकदम दुरुस्त रही। हमारे लड़कों ने रक्षात्मक रुख अपना कर वाकई बढ़िया किया। हम बल्लेबाजी में हेनरिक क्लासेन को उपर भेजना चाहते थ और नीतिश को फिनिशर की भूमिका देना चाहते थे। हारार सीएसकश कश खिलाफदरिकॉर्ड बहुत बढ़िया नहीं था अैर अैर हमने उसके खिलाफ यह मैच जीत कर अच्छा किया। हम चाहते थे कि हम और आसानी से जीतते लेकिन कुछ मिलाकर जीत से खुश हूं। -पैट कमिंस, एसआरएच, कप्तान