
गुजरात की निगाह जीत के साथ शीर्ष दो स्थान पक्का करने पर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन एक शतक और पांच अर्द्धशतकों सहित मौजूदा 2025 आईपीएल में 12 मैचों में सबसे ज्यादा 617 रन बना ऑरेंज कैप और इतने ही मैचों में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 21 विकेट चटका पर्पल कैप पर अपने सिर सजाने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद से रफ्तार व धार की बदौलत गुजरात टाइटंस 12 मैचों में 9 जीत और तीन हार के साथ 18 अंक ले फिलहाल शीर्ष पर है। साई सुदर्शन के तूफानी और मौजूदा संस्करण मे पहले शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में दस विकेट से हराया। शुभमन गिल की अगुआई वाली विजयरथ पर सवार सबसे पहले प्ले ऑफ में स्थान पक्का कर चुकी गुजरात जायंटस अब अपने घर अहमदाबाद में लखनउ सुपर जायंटस से बृहस्पतिवार को दुनिया के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रिटर्न मैच जीत हिसाब बराबर कर लगातार चौथी और दसवीं जीत के साथ कुल 20 अंकों के शीर्ष दो में स्थान पक्का करने उतरेगी। एडन मरक्रम और निकोलस पूरन के अर्द्धशतकों की बदौलत लखनउ सुपर जायंटस ने गुजरात टाइटंस को इस सीजन के पहले मैच में छह विकेट से शिकस्त दी थी। मयंक यादव जैसे नौजवान रफ्तार के सौदागर जैसे अपने शीर्ष गेंदबाजों की चोटों से परेशान लखनउ सुपर जायंटस अपने पिछले लगातार चार मैच हार चुकी और वह गुजरात टाइटंस से रिटर्न मैच भी जीत हार के ‘पंजे’ से बचने और सम्मान बचाने उतरेगी। सनराइजर्स हैदराबाद से अपने घर लखनउ में छह विकेट से हार प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी लखनउ सुपर जायंटस 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ सातवें पायदान पर है। लचनउ सुपर जायंटस की कोशिश उलटफेर कर गुजरात टाइटंस पर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। दोनों टीमों के आखिरी पांच में पिछले दो लखनउ तथा तीन गुजरात टाइटंस ने जीते हैं। गुजरात टाइटंस अपना 14 वां आखिरी लीग मैच सीएसके से अपने घर अहमदाबाद में खेलेगी।
साई सुदर्शन और उनके सलामी जोड़ीदार छह अर्द्धशतक जड़ चुके कप्तान शुभमन गिल अपने दो बल्लेबाजों के 600 से ज्यादा रन बनाने , जोस बटलर के पांच अर्द्धशतकों सहित 500 रन बनाने सहित गुजरात टाइटंस का शीर्ष क्रम पूरी तरह रंग हैं। खासतौर पर साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने जिस परिपक्वता के साथ अपनी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने के साथ बड़े स्कोर के पार पहुंचाने का दम दिखाया उससे उनकी टीम के मुरीदों के साथ क्रिकेट का हर पारखी मुरीद हो गया है। अपनी गेंदबाजी को जूझ रही लखनउ सुपर जायंटस के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उसके सबसे कामयाब लेग स्पिनर दिग्वेश राठी (12 मैच, 14 विकेट) एसआरएच के खिलाफ पिछले मैच में अभिषेक शर्मा से झड़प के चलते एक मैच के बैन के चलते उसे गुजता टाइटंस के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में लखनउ के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (10 मैच, 12 विकेट), आवेश खान (11 मैच, 10 विकेट) के साथ लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (12 मैच, 9 विकेट), कामचलाउ ऑफ स्पिनर एडन मरक्रम (12 मैच, 4 विकेट), आकाशदीप (5 मैच, 3 विकेट) को गेंदबाजी इकाई के रूप बेहतर गेंदबाजी करनी होगी।
लखनउ सुपर जायंटस के लिए शीर्ष क्रम में पांच पांच अर्द्धशतक जड़ने वाले मिचेल मार्श (11 मैच,443 रन ) व उनके सलामी जोड़ीदार एडन मरक्रम (409 रन) ने उसे अच्छा आगाज किया लेकिन चार अर्द्धशतक जड़ सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद अच्छे आगाज के बाद राह भटकने वाले निकोलस पूरन (455 रन), दो अर्द्धशतक जड़ने वाले आयुष बड़ोनी (329 रन) ने बल्ले से निजी तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम बल्लेबाजी इकाई के रूप में नाकाम रही। मात्र एक अर्द्धशतक जड़ने वाले छह नंबर के बाद जिस ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत होती है जो गेंद के साथ बल्ले से भी मैच का रूप बदल दे उसका लखनउ सुपर जायंटस की टीम में नाकाम रहा। लूखनउ सुपर जायंटस के सनराइजर्स हैदराबाद से हार प्ले ऑफ की होड़ से बाहर होने के बाद कप्तान ऋषभ पत ने ठीक ही कहा कि अपने तेज गेंदबाज मयंक यादव, आवेश खान और आकाशदीप का चोट के चलते जूझना टीम को अखरा।
गुजरात टाइटंस के नजरिए से सोने पर सुहागा यह कि उसके छह फुट से भी ज्यादा लंबे कद के बल्लेबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी लंबाई का लाभ उठाकर अब तक सीएसके के बाए हाथ के स्पिनर नूर अहमद की तरह सबसे ज्यादा 21 विकेट चटकाए हैं और मोहम्मद सिराज और बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने 15-15 विकेट चटका तथा अनुभवी लेग स्पिनर
राशिद खान ने देर से ही रही लय पकड़ कर 12 मैचों में आठ विकेट चटकाए हैं। लखनउ सुपर जायंटस को रिटर्न मैच भी जीतना है तो फिर पूरन, मार्श व मरक्रम के साथ खुद कप्तान ऋषभ पंत को खासतौर पर गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा, सिराज और और रबाड़ा की गेंदों पर शुरू से ही जमकर प्रहार करना होगा हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला है। गुजरात के पास बीच के ओेवरों के लिए लेग स्पिनर राशिद खान और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर है। गुजरात के शीर्ष गेंदबाजों का अरशद खान ने सात मैचों में पांच विकेट व इशांत शर्मा ने सात मैचों में चार विकेट चटका अपने तुरुप के गेंदबाजों का अच्छा साथ निभाया है। । अपने चीफ कोच भारत के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के सही दिशा और लंबाई के साथ गेंदबाजी करने की नीति पर गुजरात टाइटंस के सभी गेदबाजों का काबिज रहना उसके बहुत काम आया। दक्षिण अफ्रीका के पास दक्षिण अफ्रीकी के जेराल्ड कोइत्जी (दो मैच, दो विकेट) तथा कसिगो रबाडा ( 3 मैच, दो विकेट) के रूप में तेज गेदबाजी में पर्याप्त विकल्प हैं।