दीपक कुमार त्यागी
- विश्व धर्म संसद के आयोजन की सफलता के लिये मोहित नागर का संकल्प सराहनीय – महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी
- गुरु जी के संकल्प के लिये प्राण देना सौभाग्य की बात है – मोहित नागर बजरंगी
गाजियाबाद : शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को अपनी बीमारी में गुर्जर युवाओं का सहारा मिला। इकला ग्राम निवासी मोहित नागर बजरंगी ने गुर्जर युवाओं के साथ आकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को उनके संकल्प इस्लामिक जिहाद मुक्त मानवता के लिये होने वाले वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद के लिये सहयोग और सहायता का आश्वासन दिया।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज के अस्वस्थ होने से वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद का आयोजन खतरे में पड़ता हुआ लग रहा था जिससे सम्पूर्ण विश्व के इस्लामिक जिहाद विरोधी निराश हो रहे थे। ऐसे में गुर्जर युवाओं ने आज इस आयोजन की सफलता को सुनिश्चित किया है। ऐसे में मोहित नागर बजरंगी और उसके साथियों ने शिवशक्ति धाम डासना आकर यह संकल्प लिया कि वो गुर्जर समाज से भिक्षा करके महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज के इस संकल्प के सहभागी बनेंगे। संकल्प करने वालो में धीरज फौजी, प्रवीण प्रधान, ज्ञानी नागर, धर्मेंद्र भाटी, निखिल भाटी, संदीप नागर, रिपन नागर, जितेंद्र नागर सहित बड़ी संख्या में युवा गुर्जर उपस्थित थे।
अपनी अस्वस्थता में इस समर्थन से उत्साहित महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने युवाओं गुर्जरो का स्वागत करते हुए कहा कि मोहित नागर और उसके युवा साथियो का वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन अर्थात विश्व धर्म संसद की सफलता के लिये किया गया संकल्प सराहनीय है।
इस अवसर पर मोहित नागर बजरंगी ने कहा कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज हमारे गुरु हैं। हमने अपने बचपन से गुरुजी को सनातन धर्म के लिए लड़ते हुये देखा हैं। उनका कोई भी संकल्प केवल बीमारी के कारण रुक नहीं सकता। अगर जरूरत पड़ती है तो हम अपने गुरुजी के संकल्प के लिये प्राण भी दे सकते हैं। उनका संकल्प हर कीमत पर पूर्ण किया जाएगा। इसके लिये हम गुर्जर समाज से घर घर से भिक्षा करके धन एकत्रित करेंगे ताकि विश्व धर्म संसद के आयोजन में कोई परेशानी ना हो। सभी युवा गुर्जरो ने करतल ध्वनि से मोहित नागर बजरंगी के प्रस्ताव का स्वागत किया।