
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ड्रैग फ्लिकर गुरजिंदर सिंह के पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक पर हैट्रिक सहित दागे चार तथा विशाल के एक गोल की बदौलत पेट्रोलियम स्पोटर्स बोर्ड (पीएसपीबी ) ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को पूल सी के मैच में शिवाजी स्टेडियम में बृहस्पतिवार को 5-0 से हराकर 60 वें एसएनबीपी हीरक जयंती नेहरू सीनियर हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।
इंडियन नेवी ने पवन राजभर के दो तथा नीतेश के एक गोल से 3-0 की बढ़त लेने के बाद पंजाब नैशल बैंक (पीएनबी) द्वारा तीन तीन गोल से ड्रॉ पर मजबूर किए जाने के बावजूद पूल सी में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में स्थउान बना लिया।पीएनबी के लिए कप्तान गुरसिमरन सिंह ने दो और निंगोमब जेनजेन सिंह ने एक गोल किया।
पीएसबीपी पहले सेमीफाइनल में सीएजी इलेवन से भिड़ेगी। दूसरा सेमीफाइनल रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड और इंडियन नेवी के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा।