गुरजिंदर के दो गोल से पीएसपीबी ने आरएसपीबी को हरा सीनियर नेहरू हॉकी खिताब

Gurjinder's two goals helped PSPB beat RSPB to win the Senior Nehru Hockey title

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ड्रैग फ्लिकर गुरजिंदर द्वारा तीसरे और चौथे क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर दागे दो गोल की बदौलत पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) ने रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) को शनिवार को शिवाजी स्टेडियम में एसएनबीपी 60 वें सीनियर नेहरू हीरक जयंती हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में 2-0 से हराकर खिताब जीत लिया। तेजस चव्हाण और विशाल पांडे द्वारा दोनों छोर से हमले बोल दिलाए पेनल्टी कॉर्नर पर गुरजिंदर ने गोल दाग पीएसीबी को फाइनल जिताने के साथ खिताब दिलाया।

आईटीबीपी के त्रिलोकी वेनवंशी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड चुने जाने पर 25 हजार रुपये, रेलवे सपोटर्स प्रमोशन बोर्ड के मुकुल शर्मा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुने पर 25 हजार रुपये, पंजाब नैशनल बैंक के अफनास को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलरक्षक चुने जाने पर 25 हजार रुपये और पीएसपीबी के गुरजिंदर सिंह को टूर्नामेंट खिलाड़ी चुने जाने 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया।

रघुप्रसाद को दशक का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुने जाने पर 50 हजार रुपये का इनाम दिया गयाा।