भारत ने किया 2023-24 एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग के लिए क्वॉलिफाई
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के पहले क्वॉर्टर के शुरू में पेनल्टी कॉर्नर पर बढिय़ा ड्रैग फ्लिक से दागे एकमात्र गोल की बदौलत भारत ने मेजबान स्पेन को शनिवार रात फाइनल में 1-0 से हरा कर एफआईएच महिला नेशंस कप 2022 हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया। भारत ने नेशंस कप जीतने के साथ 2023-24 एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग के लिए क्वॉलिफाई कर लिया,
भारत और स्पेन के बीच रोचक अंदाज में फाइनल का आगाज किया। स्पेन को मैच के शुरू में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत की गोलरक्षक कप्तान सविता पूनिया ने अच्छा पूर्वानुमान लगा इसे रोक कर बेकार कर दिया। गुरजीत कौर ने छठे मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से स्पेन की गोलरक्षक क्लारा पेरेज को छका गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। स्पेन ने बराबरी पाने की कोशिश में दबाव में बनाया लेकिन उसकी स्ट्राइकर भारत की मुस्तैद रक्षापंक्ति से पार नहीं पा सकी,
ललरेमसियामी ने भारत को दूसरे क्वॉर्टर के शुरू में पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन गुरजीत इस बार इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी। स्पेन ने दूसरे क्वॉर्टर में बराबरी पाने की जुगत में भारत के गोल पर हमलों का तांता बांध दिया लेकिन गोलरक्षक सविता पूनिया की मुस्तैदी से उसके सभी प्रयास नाकाम कर दिया। आखिरी क्वॉर्टर में रोचक संघर्ष देखने को मिला। भारत ने अपनी बढ़त बढ़ाने और स्पेन ने बराबरी पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन मैच में और गोल नहीं हुआ। भारत की आक्रामक मिडफील्डर सलीमा टेटे अकेले ही गेंद को लेकर स्पेन की डी में हुंची लेकिन रिवर्स फ्लिक पर उनके शॉट को स्पेन की गोलरक्षक पेरेजे ने रोक नाकाम कर दिया। हॉकी इडिया ने महिला नेशंस कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को दो-दो लाख रुपये औद सपोर्ट स्टाफ की हर सदस्य को एक-एक लाख देने की घोैषणा की।,