रविवार दिल्ली नेटवर्क
बेमेतरा : नरी पंचायत सहित आसपास के लगभग 12 गांव के किसानों को नहीं मिल पाई है ओलावृष्टि की क्षतिपूर्ति की राशि… आपको बता दे की बेमेतरा तहसील के अंतर्गत 10 से 12 गांव के किसानों को खरीफ फसल की ओपवृष्टि से क्षति हुआ था जिसकी क्षतिपूर्ति की राशि अभी तक नहीं मिल पाई है,
वही नरी पंचायत के सरपंच ने बताया कि पिछले कई बार इन गांव नरी , कोषा,मुलमुला, करंजिया, भंसुली, बिरनपुर आंदु , घठौली जैसे ग्रामों की किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिल पाई है, वही किसानों ने बताया कि ऐसे बार-बार होना राजस्व विभाग की कहीं ना कहीं लापरवाही जाहिर होती है, इस बात को लेकर बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा से मुलाकात कर किसानों ने अपनी समस्या से अवगत करा कर क्षतिपूर्ति की राशि की मांग की गई है, वही अगर राशि जल्द ही नहीं मिलता तब किसान आंदोलन करने बाध्य हो जाएंगे..