सुदर्शन व केएल राहुल के अर्धशतक गए बेकार, भारत आठ विकेट से हारा

  • जॉर्जी के शतक से द. अफ्रीका ने दूसरा वन डे जीत सीरीज में एक-एक की बराबरी पाई

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज सई सुदर्शन और कप्तान केएल राहुल के अर्धशतक बेकार गए। बाएं हाथ नौजवान सलामी बल्लेबाज टॉनी जॉर्जी के वन डे अंतर्राष्टï्रीय करियर के पहले बेहतरीन अविजित शतक तथा बाएं हाथ के तेज गेंद नेंड्रे बर्गर (3/30) की रफ्तार व धार की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भारत को मंगलवार को सेंट जॉर्ज पार्क, क्वेबेहरा में तीन वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में आठ विकेट से हरा कर एक-एक की बराबरी पा ली । एक दिलचस्प बात यह है कि ं कप्तान सूर्य कुमार यादव और रिंकू सिंह के अद्र्धशतकों के बावजूद भारत मेजबान दक्षिण अफ्रीका से इसी मैदान पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से हार गया था।

अपना मात्र दूसरा मैच खेल रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सई सुदर्शन (62 रन, 83 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के लगातार दूसरे अर्धशतक और तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 तथा खुद आउट होने से पहले कप्तान केएल राहुल (56 रन, 64 गेंद ,सात चौके) के साथ तीसरे विकेट के 68 रन की भागीदारी के बावजूद भारत की टीम पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 46.2 ओवर में मात्र 211 पर ढेर हो गई। भारत को 200 रन के पार पहुंचाने में निचले क्रम में अर्शदीप सिंह की 17 गेंदों में एक छक्के और एक चौके के मदद से 18 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाई। भारत ने 36 वें से 39 ओवर के बीच मात्र पांच रन में कप्तान केएल राहुल, रिंकू और कुलदीप यादव के विकेट के गंवा कर मजबूत स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया। भारतीय बल्लेबाज खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब बाएं हाथ के तेज गेंद नेंड्रे बर्गर (3/30) की ऑफ स्टंप को बराबर निशाना बना कर की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए। आवेेश खान (9) के रनआउट होने से भारत की पारी 47 वें ओवर की दूसरी गेंद पर समाप्त हुई। दक्षिण अफ्रीका के लिए बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (2/51) और तेज गेंदबाज ब्यूर्न हैंड्रिक्स (2/34) ने दो तथा लिजर्ड विलियम्स और कप्तान एडन मरक्रम ने एक-एक विकेट चटकाया।

जवाब में मैन ऑफ द मैच टॉनी जॉर्जी और रेजा हेंडिक्स (52 रन,81 गेंद, सात) के साथ पहले विकेट की 130 तथा रॉसी वान डेर दुसों के (36 रन, 51 गेंद, पांच चौके) साथ दूसरे विकेट की 77 रन की भागीदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 42.3 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर मैच 215 रन बनाकर मैच जीत लिया। अपना पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे रिंकू सिंह ने गेंद तेजी से ऑफ स्टंप से बाहर निकाली और इसे कट करने की कोशिश में दुसों ने विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा दिया। जॉर्जी ने पारी के 43 वें कामचलाउ स्पिनर सई सुदर्शन के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद को पर पारी का अपना छठा छक्का जड़ कर दक्षिण अफ्रीका को 45 गेंदों के बाकी रहते आठ विकेट से शानदार जीत दिलाई। जॉर्जी 122 गेंद खेल छह छक्कों और नौ चौकों की मदद से 119 रन तथा कप्तान एडन मरक्रम दो रन बनाकर नॉटआउट रहे। जॉजी ने अपना शतक पारी के 37 वें ओवर मेंकामचलाउ स्पिनर तिलक वर्मा के तीसरे ओवर में उनकी गेंद को कवर में खेल दो रन लेकर 101 गेंद खेल कर चार छक्कों और नौ चौकों की मदद से पूरा किया। पारी के 26 वें अर्शदीप के दूसरे स्पैल के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन लेकर रेजा हैंड्रिक्स ने अपना अद्र्बशतक पूरा किया लेकिन उनकी अगली ही गेंद को पुल करने गए लेकिन मिड विकेट पर सई सुदर्शन उनका एक मुश्किल कैच लपकने से चूक गए। तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना क्षति 128 रन था। भारत के सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक बार फिर बेहतरीन सधी गेंदबाजी की और अपने पांच ओवर के पहले स्पैल में पांच आवर में मात्र 14 रन दिए थे। अर्शदीप ने पारी के 28 वे अपने दूसरे स्पैल की दूसरे ओवर की पांचवीं शार्ट गेंद पर रेजा हैंड्रिक्स (52 रन, 81 गेंद, सात चौके) को शॉट लगाने को मजबूर कर फाइन लेग पर मुकेश कुमार के हाथों कैच उनकी और जॉर्जी की पहले विकेट की 130 रन की भागीदारी को तोड़ा।