- भारत का पहला लक्ष्य फॉलोआन टालना
- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज की स्विंग उछाल के सामने जडेजा व रहाणे ही टिके
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : स्टीव स्मिथ (121, 268 गेंद, 19 चौके ) और ट्रेविज हेड (163 रन, 174 गेंद, 25 चौके, एक छक्का) के अलग अलग अंदाज में जड़े शतकों और चौथे विकेट के लिए 285 रन की भागीदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ओवल में वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) क्रिकेट फाइनल के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को अपनी पहली पारी में 469 रन का विशाल स्कोर बनाया। इससे भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के फैसले पर भी सवाल खड़े होने लाजमी है।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों -कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन की स्विंग और पिच की असमतल उछाल के सामने भारत का शीर्ष क्रम एकदम असमंजस में नजर आने के साथ बुरी तरह लडख़ड़ा गया। भारत ने दूसरे दिन का खेल बंद होने के समय हुए अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 151 रन बनाए। तब अजिंक्य रहाणे 71 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 29 और विकेटकीपर बल्लेबाज कोना भरत 14 गेंद खेल कर पांच रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में 318 रन पीछे और उसकी आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी है और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। भारत का पहला लक्ष्य पहली पारी में 269 रन बनाकर फॉलोआन को टालना होगा। इसके बाद भारत को कोशिश करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की बढ़त कम से रहे। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कमिंस, स्टार्क, बोलैंड और ग्रीन ने अभी तक एक एक विकेट चटकाया है। ऑस्ट्रेलिया के सदाबहार ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने सकारात्मक अंदाज में खेलने वाले रवींद्र जडेजा को दूसरे दिन का खेल बंद होने से करीब 15 मिनट पहले आउट कर भारत की पहली पारी को संभालने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। इससे भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के फैसले पर भी सवाल खड़े होने लाजमी हैं। ऑस्ट्रेलिया की एकादश में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद अश्विन को बाहर सबसे महंगे साबित हुए विकेट लेने में नाकाम रहे उमेश यादव को एकादश में शामिल करना संभवत: भारत की सबसे बड़ी रणनीतिक भूल रही।
चार विकेट मात्र 71 रन पर गंवाने के बाद अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा (48 रन, 51 गेंद, सात चौके, एक छक्का) ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की बेशकीमती भागीदारी कर भारत की पहली पारी को संभालने की सार्थक कोशिश की। ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की फ्लाइटेड गेंद ऑफ स्टंप पर गिर बाहर की स्पिन हुई सकारात्मक अंदाज में विश्वास से खेल रहे जडेजा ने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की लेकिन बदकिस्मती से गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में जा समाई और भारत ने पांचवां विकेट 142 रन पर खो दिया। जडेजा भले ही मात्र दो रन से अद्र्धशतक से चूक गए लेकिन आउट होने से उन्होंने सकारात्मक अंदाज में स्ट्रोक खेल बताया कि ओवल की पिच पर संकल्प से बल्लेबाजी कर उसी तरह बड़ी पारी खेली जा सकती है जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के हेड और स्मिथ ने खेली और शतक जड़े।
भारत ने चायकाल तक अपने कप्तान रोहित शर्मा (15 रन, 26 गेंद, दो चौके) और उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल ( 13 रन, 15 गेंद। 2 चौके) के विकेट खोकर अपनी पहली पारी में 37 रन बनाए थे। रोहित ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की तेजी से अंदर गेंद की लाइन चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया। शुभमन गिल ने स्कॉट बोलैंड की तेजी से स्विंग होकर भीतर आती गेंद असमंजस को छोड़ दिया गेंद उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस, स्कॉट बौलेंड और कैमरून ग्रीन की स्विंग और सीम के सामने भारतीय बल्लेबाज असमंजस में दिखे। शुभमन गिल ने स्कॉट बोलैंड की और ‘दीवारÓ चेतेश्चर पुजारा (14 रन, दो चौके)25 गेंद, पुजारा ने कैमरून ग्रीन की भीतर आती गेंद को छोड़ दिया और गेंदे इन दोनों का ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। भारत ने पुजारा के रूप में तीसरा विकेट 50 रन पर गंवा दिया। विराट कोहली (14 गेंद, 31 गेंद, दो चौके) मिचेल स्टार्क की तेज से कोण बनाती गेंद ऑफ स्टंप पर पड़कर उछली उनके बल्ले का बाहरी गेंद लेकर उछली और दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों जा पहुंची और भारत ने 19 वें ओवर में अपना चौथा विकेट 71 रन पर गंवा दिया।
भारत के नौजवान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (4/108) ने बृहस्पवितार सुबह हेड का बेशकीमती विकेट चटकाने के साथ अपने 29 वें पारी के122 वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान पैट कमिंस (9) को अजिंक्य रहाणे के हाथों आउट करा ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त की। स्टीव स्मिथ ने शार्दूल ठाकुर (2/83 की तेजी से अंदर आती गेंद पर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (2/122 ) ने दूसरे दिन बृहस्पतिवार को कैमरून ग्रीन (6) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया जबकि पहले दिन उन्होंने मरनस लबुशेन (26) को बोल्ड किया था। लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (1/56) ने विकेटकीपर अलेक्स कैरी (48 रन, 69 गेंद, सात चौके, एक छक्का)का बेशकीमती विकेट चटकाया।