
रविवार दिल्ली नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में दिनांक 25 से 29 सितंबर तक आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो में ललितपुर के हथकरघा कारीगर भी शामिल रहेंगे। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ट्रेड शो के आयोजन में ललितपुर जनपद से एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित जरी सिल्क साड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का एक बड़ा अवसर मिला है। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, ललितपुर की ओडीओपी योजना के तहत चयनित जरी सिल्क साड़ी के कारीगर जहां आधुनिक डिजाइन की साड़ियां तैयार करने में लगे हैं वहीं शोरूम पर पहुंच रहे खरीदारों में भी जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है।