- मिचेल मार्श तीन रन से लगातार तीसरा अर्धशतक से चूके
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के उपकप्तान ऑलराउंडर तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया (3/44) ने पहला पॉवरप्ले खत्म होते ही 11 वें ओवर में गेंद संभाल अपने शुरू के तीन ओवर में तीन विकेट चटका कर तथा लेफ्ट लेग आर्म स्पिनर कुलदीय यादव (3/56), लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (2/57) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/37) ने गेंदबाजी इकाई के रूप में बेहतरीन गेंदबाजी कर चेन्नै के चेपॉक स्टेडियम में तीसरे और आखिरी निर्णायक वन डे अतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को यहां 49 ओवर में 269 रन पर समेट दिया। मौजूदा सीरीज में पहले बल्लेबाजी करते हुए यह सबसे बड़ा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने तेज आगाज के बाद बराबर हिचकौले खाते और फिर संभलते हुए चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी तीन बल्लेबाजों ने 64 रन न जोड़े उसकी पारी 250 रन से पहले ही सिमट गई होती। दोनों टीमें अंतिम वन डे से पहले एक -एक मैच जीत एक की बराबरी पर थीं।
सीरीज के शुरू के दो वन डे में दो अर्धशतक जडऩे वाल मिचेल मार्श तीन रन से लगातार तीसरा अद्र्धशतक जडऩे से चूके लेकिन अपने सलामी जोड़ीदार ट्रेविज हेड 10.5 ओवर में तूफानी अंदाज में 68 रन जोड़ ऑस्ट्रेलिया को एक समय बड़े स्कोर तक पहुंचाते लगे। चेन्नै में चेपॉक की पिच स्ट्रोक प्ले के लिए बेशक मुफीद नहीं थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने जमने के बाद बेवजह आक्रामक स्ट्रोक खेलने के फेर में विकेट गंवाए। लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने पहले कुछ जमते दिखे डेविड वॉर्नर और मरनस लबुशेन को बड़े स्ट्रोक खेलने के ललचा कर आउट करने के बाद अलेक्स कैरी को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने पहले पॉवरप्ले को छोड़ कर बेवजह आक्रामक तेवर दिखाने के फेर में विकेट गंवाए।
तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया ने पहला पॉवरप्ले खत्म होते ही 11वें ओवर में गेंद संभलते ही अपने शुरू के तीन ओवर में सबसे पहले ट्रेविज हेड (33 रन,31 गेंद, दो छक्के , 4 चौके), कप्तान स्टीव स्मिथ (0) और फिर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श ( 47 रन, 47 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीन करारे झटके देकर भारत की मैच में वापसी करा दी। हेड (27) को उनके पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर थर्डमैन पर शुभमन गिल लपकने से चूके, लेकिन पांचवीं गेंद पर डीप स्कवॉयर थर्डमैन पर कुलदीप यादव ने उनका कैच लपक कर उनकी और मार्श की खतरनाक भागीदारी को तोड़ा। हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 68 रन खोया और उसके स्कोर में छह रन ही ओर जुड़े थे कि कप्तान स्टीव स्मिथ ने हार्दिक की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला चलाया और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में जा जमाई। हार्दिक के तीसरे और पारी के 15 वें ओवर में मार्श ने उनकी गेंद को खड़े खड़े ड्राइव करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का भीतरी किनारा ले उनका मिडलस्टंप उड़ा ले गई और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 85 रन हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने बिना क्षति 68 रन के बाद 17 रन के भीतर तीन विकेट गंवा संकट में फंस गई। तब हार्दिक का गेंदबाज विश्लेषण था 3-0-18-3 और इसके बाद उन्होंने इस स्पेल में एक ओर फेंका और मात्र दो रन दिए। शुरू के दो वन डे में दो अद्र्धशतक जडऩे वाले मिचेल मार्श ने तीसरे वन डे में चेपोक मैदान पर पहले पॉवरप्ले में क्षेत्ररक्षण की बंदिशों का लाभ उठाकर खासतौर पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद सिराज की गेंद को निशाना बनाया और खासतौर पर मिडविकेट के उपर से कई चौके जड़े।
बाएं हाथ के लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव को दूसरे छोर से साथी लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा की कसी हुई गेंदबाजी का लाभ मिला। कैमरून ग्रीन की तबियत नासाज होने पर खेलने का मौका पाने वाले चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डेविड वॉर्नर 23 रन, 31 गेंद,। 1 चौका) अंतत: रन की रफ्तार को तेज करने के फेर में कुलदीप यादव के चौथे और पारी के 25 वें ओवर की तीसरी गेंद की पिच पर पहुंचे बिना उड़ाने के फेर में लॉन्ग आफ पर हार्दिक पांडया को कैच थमा बैठे। वॉर्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 125 रन खोया। वॉर्नर ने आउट होने से पहले मरनस लबुशेन के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। लबुशेन (28 रन, 45 गेंद, एक छक्का, एक चौका) भी कुलदीप यादव के छठे ओवर की पहली गेंद पर छक्का उड$़ाने के फेर में लॉन्ग ऑन पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठ और ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां विकेट 138 रन पर गंवा दिया।
मरकस स्टोइनस (25 रन, 26 गेंद, तीन चौके) और अलेक्स कैरी (38 रन, 46 गेंद, एक छक्का, दो चौके) छठे विकेट के लिए 58 रन की तेज भागीदारी करने के बाद दो ओवर में सात रन के भीतर आउट होकर आउट होकर पैवेलियन लौट गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट 203 रन हो गया। स्टोइनस ने लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद को उड़ाने के फेर में लॉन्ग ऑन पर कैच थमाया जबकि कैरी ने कुलदीप यादव की तेजी से स्पिन होती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने का प्रयास किया गेंद मिडलस्टंप पर गिर उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। स्यां एबट (26 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने एस्टन एगर (17 रन, 21 गेंद, एक छक्का) आठवें विकेट के लिए बेशकीमती 42 रन जोड़े लेकिन अक्षर ने एबट को आउट कर इस भागीदारी को तोड़ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 245 कर दिया। मोहम्मद सिराज ने एगर को अक्षर पटेल के हाथों लॉन्ग ऑन पर और मिचेल स्टार्क(10 रन, 11 गेद, एक छक्का) को बेकवर्ड स्कवॉयर लेग पर जडेजा के हाथों लपकवा कर एक ओवर के बाकी रहते ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी।