हार्दिक कप्तान और विश्व चैंपियन खिलाड़ी बाहर, श्रीलंका के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

Hardik captain and world champion player is out, Team India can be like this against Sri Lanka

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नयी दिल्ली : जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी। श्रीलंका में भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। ऐसे में इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को राहत मिल सकती है। इसके अलावा शिवम दुबे भी इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम की बात करें तो अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषार देशपांडे को श्रीलंका के लिए टिकट मिलना मुश्किल होगा। दरअसल, श्रीलंका के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन 2026 टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर किया जा सकता है। विश्व विजेता टीम के सदस्य ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह श्रीलंका सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।

टीम इंडिया के पूर्व स्टार ओपनर गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के नए कोच हैं। तो रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद अब हार्दिक पंड्या को नए टी20 कप्तान का ऐलान किया जा सकता है। ऋषभ पंत भी कप्तान बनने की रेस में हैं। दरअसल, अगर हार्दिक चोटिल होते रहे तो उनकी कप्तानी में बाधा आ सकती है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद/मुकेश कुमार।