- हार्दिक की जगह बतौर तेज गेंदबाज शमी हो सकते हैं ज्यादा कारगर
- अब हार्दिक पांडया सीधे लखनउ पहुंच भारतीय टीम से जुड़ेंगे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के उपकप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांडया पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपना बाएं टखने में आई चोट के चलते धर्मशाला में रविवार को आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल जाने वाले अहम मैच से बाहर हो गए। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अपने अपने शुरू के चार चार मैच जीत चुकी है। न्यूजीलैंड अपने बेहतर नेट रन रेट के कारण फिलहाल फिलहाल शीर्ष पर है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा, ‘ हाार्दिक भारतीय टीम के साथ धर्मशाला नहीं जाएंगे। हार्दिकअब लखनउ में भारतीय टीम से जुड़़ेेंगे जहां उसे 29 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से भिडऩा है। हार्दिक को आराम की सलाह दी गई है और वह बराबर बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। वह अपने टखने के इलाज से एनसीए(बेंगलुरू) जाएंगे।
हार्दिक ने पुणे में बृहस्पविार को अपने पहले और बांग्लादेश की पारी के नौवें ओवर में तीसरी गेंद पर बांग्लादेश के लिटन दास के शॉट को पैर रोकने की कोशिश और इसमें उनका टखना मुड़ गया था। इसके बाद हार्दिक को उनके टखने स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया और इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में आगे शिरकत नहीं की। हार्दिक को आराम की सलाह दी गई है।
हाार्दिक पांडया भारतीय एकादश के संतुलन के लिहाज से बेहद अहम कड़ी हैं। अब तक शुरू के तीन मैचों में हार्दिक पांडया ने सही वक्त पर विकेट चटकाने की कूवत दिखाकर कुल पांच विकेट चटकाए हैं। साथ ही अपने बल्ले से दे दनाकर अकेले ही प्रतिद्वद्वी टीम के हौसल पस्त कर सकते हैं। भारत के पास हार्दिक पांडया की जगह उनकी तरह गेंद और बल्ले से अपने दम मैच का रुख पलटने वाला कोई खिलाड़ी नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम को प्रबंधन को मजबूरन टीम संयोजन में बदलाव करना पड़ेगा। ऐसे में भारत अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए अब तक शुरू के चार में से एक भी मैच न खेल पाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारत अपनी एकादश में शामिल कर सकता है। बहुत मुमकिन है कि भारत खासतौर पर बीच के ओवर में अपनी बल्लेबाजी को जरूरी मजबूती देने के लिए शार्दूल ठाकुर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी एकादश में शामिल करने की बाबत सोच सकता है। इसका बड़ा कारण यह है कि धर्मशाला का ठंडा मौसम भारत की बजाय न्यूजीलैंड की टीम के लिए ज्यादा मुफीद है ऐसे में तब भारत के पास केवल पांच खालिस गेंदबाज ही उपलब्ध होंगे। बावजूद इसके धर्मशाला के ठंडे मौसम और पिच में नमी के चलते स्पिनर की बजाय तेज गेंदबाज ज्यादातर कारगर साबित हो सकता है।