हार्दिक पांडया द.अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में

Hardik Pandya in India's squad for five T20 Internationals against South Africa

शुभमन टीम में, पर पूरी तरह फिट होने पर खेलेंगे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : चोट के चलते दो महीने बाहर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांडया की मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के लिए बुधवार को घोषित भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम में वापसी हो गई। सूर्य कुमार यादव भारत की 9 दिसंबर से शुरू हो रही पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में कप्तानी करेंगे।

गर्दन में आई जकड़न से उबरने में जुटे भारत की टी 20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम में फिलहाल स्थान जरूर दिया गया है लेकिन उनका टीम में खेलना बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (सीओई) के फिटनेस क्लियरेंस पर भी ही निर्भर करेगा। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारत की टी 20 टीम में शामिल रहे रिंकू सिंह और ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम से बाहर कर दिया है।

भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए चुनी गई टीम है : सूर्य कुमार यादव(कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान -फिट होने पर ही खेलेंगे), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांडया, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा(विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर),जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा। वाशिंगटन सुंदर।

रिंकू सिंह को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई भारतीय टीम में सीरीज के आखिरी टी 20 मैचों में खेलने का मौका मिला । एशिया कप में भारत के लिए विजयी ारन बनाने के बाद रिंकू का यह भारत के लिए आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच था और फिलहाल वह उत्ता प्रदेश के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे है। शुभमन गिल यदि टी 20 सीरीज शुरू होने तक फिट नहीं हो पाते हैं तो तब विस्फोटक अभिषेक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन भारत की पारी का आगाज कर सकते हैं। संजू को ऑस्ट्रेलिया के िखलाफ पंच टी 20 मैचों की सीरीज में केवल दूसरे मैच मे तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिला सूर्य कुमार यादव ने पहले टी 20 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। जीतेश शमउर् टी 20 सीरीज के लिए भारत के दूसारे विकेटकीपर होंगे। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा के साथ भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मचों की सीरीज के मैच 9, 11, 14, 17 व 19 दिसंबर को क्रमश: कटक, न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनउ व अहमदाबाद में खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका ने भारत से दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीती।