हार्दिक सिंह की मांसपेशी में बस हल्का खिंचाव

वेल्स के मैच के बाद हार्दिक का आगे के मैचों में खेलना लगभग तय

सत्येन्द्र पाल सिंह

भुवनेश्वर : भारतीय हॉकी टीम के लिए अच्छी हार्दिक सिंह को लेकर ‘हार्दिकÓ अच्छी खबर। भारतीय हॉकी टीम जैसे ही यहां मंगलवार को 15 वें हॉकी विश्व कप में कलिंगा स्टेडियम में पिच नंबर 2 पर अभ्यास के लिए देर शाम प्रैक्टिस के एि उतरी। खासतौर पर हॉकी में भारत के सभी खेल खबरचियों की निगाहें पूल डी में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में जांघ की मांसपेशी में चोट के कारण बाहर होने वाले सेंटर हाफ हार्दिक सिंह को पिच पर तलाशने पर लगी थी। भारतीय टीम के अभ्यास करने के अधबीच हार्दिक हल्की वेट ट्रेनिंग के लिए बाहर करीब के सेंटर में जाते दिखे । हार्दिक सिंह बहुत ही सहज होकर चलते दिखे। हार्दिक के अपनी जांघ की मांसपेशी में राउरकेला में इंग्लैंड के खिलाफ खिंचाव आने पर साथी खिलाड़ी के कंधा पकड़ कर बाहर आने के बाद उनका मंगलवार को एमआरआई किया गया। हार्दिक की एमआरआई की रिपोर्ट का आधिकारिक तौर कोई खुलासा अभी भी नहीं किया गया है। हार्दिक को मैदान के बाहर ही हल्का सा अभ्यास करते देख कर देश भर में मौजूद हॉकी प्रेमियों ने राहत की सांस ली । ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक अब भी भारत के आक्रमण के तुरुप के इक्के हैं।

भारतीय टीम ने अपना अभ्यास पूरा किए तो हार्दिक ने फुटबॉल को पैर से जैसे ही लंबी किक लगाए तो यह साफ हो गया है उनकी चोट उनकी गंभीर नहीं है, जितनी आशंका जताई जा रही थी। हार्दिक ने चलते चलते कहा कि मैं अभी ठीक हूं बस हल्का खिंचाव भर है। इससे हार्दिक का खुद पर विश्वास तो कायम है ही और भारतीय टीम का उन पर भरोसा बरकरार है। हार्दिक भारतीय हॉकी टीम के लिए बेहअगले यानी वेल्स के खिलाफ पूल डी के अंतिम मैच में बेशक नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम और टीम प्रबंधन हार्दिक को लेकर हड़बड़ी में किसी भी गड़बड़ी नहीं करना चाहता है और पूरी तरह चौकस है। इससे हार्दिक केवेल्स के खिलाफ बृहस्पतिवार के मैच के बाद भारत के लिए इस विश्व कप में आगे के लिए खेलना लगभग तय है। भारत को पूल में शीर्ष पर रह सीधे क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचता है तो 25 जनवरी को और क्रॉसओवर खेलने की स्थिति में 22 जनवरी को खेलेगा और तब हार्दिक के भारतीय टीम में खेलने के लिए पूरी तरह फिट होने उम्मीद हैं।

हमारा ध्यान अपनी योजना को अमली जामा पहनाने पर: अमित रोहिदास
स्पेन के खिलाफ जीत के साथ आगाज के बाद इंग्लैंड से अगला मैच गोलरहित खेलने के बाद भारत के उपकप्तान ड्रैग फ्लिकर-रशर अमित रोहिदास ने कहा,’हमारी टीम ने अब तक बेहतरीन हॉकी खेली है। भले ही हमारा इंग्लैंड के खिलाफ बेहद रोमांचक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ लेकिन इस कड़े मुकाबले ने हमें आगे के मैचों के लिए बेहतर तैयार किया है। हम फिलहाल आगे वेल्स के खिलाफ मैच में गोल अंतर की बाबत नहीं सोच रहे हैं। हमारा ध्यान मैच में अब इस विश्व कप में अपनी योजना को अमली जामा पहनाने पर है। हमारी टीम का हर खिलाड़ी अब किसी भी मैच को हल्के लेने से बचने और हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठï खेल दिखाने करे बेताब है। मैदान पर हम मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठï देंगे।’