हार्दिक सिंह चोट के चलते भारत के वेल्स के खिलाफ मैच से लगभग बाहर

  • हार्दिक की एमआरआई रिपोर्ट का अभी भी इंतजार
  • चोट बहुत गंभीर निकली तो हार्दिक का आगे विश्व कप में खेलना मुश्किल

सत्येन्द्र पाल सिंह

राउरकेला : बतौर सेंटर अब तक शानदार खेल दिखाने वाले हार्दिक सिंह जांघ की मांसपेशी में चोट के चलते मौजूदा 15 वें पुरुष हॉकी विश्व कप में भारत के अब कमजोर वेल्स के खिलाफ भुवनेश्वर में 19 जनवरी को खेले जाने वाले पूल ‘डीÓ के मैच से लगभग बाहर हो गए है। हार्दिक भारत के इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को यहां बिरसामुंडा स्टेडियम में खेले गए मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम के हमले को नाकाम करने से मात्र तीन मिनट पहले जांघ की मांसपेशी में खिंचाव आ जाने के कारण मैदान से बाहर चले हो गए थे। सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक हार्दिक मांसपेशी में आए खिंचाव के कारण 19 जनवरी को वेल्स के खिलाफ मैच में तो नहीं ही खेल पाएंगे। चोट बहुत गंभीर निकली तो हार्दिक का आगे विश्व कप में खेलना मुश्किल है। जांघ की चोट से एक खिलाड़ी को उबरने में अमूमन कम से कम चार से पांच हफ्ते लगते हैं। हार्दिक की एमआरआई हो चुकी है लेकिन अभी इसकी रिपोर्ट के आने का इंतजार है। भारतीय टीम प्रबंधन ने हालांकि अब तक हार्दिक के खेलने के बाबत आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की लेकिन हकीकत से संभवत: वह भी वाकिफ है।

भारत के लिए बड़ी दिक्कत है कि उसके पास हार्दिक सिंह जैसा ‘ऑलराउंडरÓ नहीं है। हार्दिक सिंह ही आकाशदीप सिंह के साथ मिलकर खुद गोल करने के साथ भारत के लिए गोल करने के साथ बचा भी रहे हैं। भारत के दो रिजर्व खिलाडिय़ों में राज कुमार पाल और ड्रैग फ्लिकर हैं। हार्दिक यदि चोट के कारण आगे नहीं खेले तो बहुत मुमकिन है कि भारत वेल्स के खिलाफ 17 खिलाड़ी ही रखे और इंतजार करे की वह फिट हो जाएंगे। भारत यदि उम्मीद कर सकता है कि हार्दिक भारत के आगे अहम क्रॉसओवर मैच के लिए मैच फिट हो उसे उपलब्ध हे जाएंगे। हार्दिक यदि आगे विश्व कप के लिए नहीं खेले तो बहुत मुमकिन है कि भारत राज कुमार पाल को 18 वें खिलाड़ी के रूप में टीम से जोड़े।

हार्दिक सिंह यदि चोट के कारण वेल्स के खिलाफ अगले मैच और फिर पूरे विश्व कप से बाहर होते हैं तो फिर 1975 के चैंपियन भारत का 48 बरस फिर इस टूर्नामेंट में पहला पदक जीतने का सपना एक बार फिर टूट सकता है। भारत ने अब तक दो मैचों में स्पेन से मैच 2-0 से और इंग्लैंड के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेल कर अंक बांटे थे। भारत के दो मैचों से फिलहाल चार हैं। हार्दिक ने भारत द्वारा दो मैचों में किए किए दो गोल में से एक गोल किया है। हार्दिक ने भारत को बराबर पेनल्टी कॉर्नर दिलाने के साथ ही अब तक उसके शुरू के दोनों मैच में प्रतिद्वंद्वी स्ट्राइकरों के कब्जे से बराबर छीनी। हार्दिक के साथ भारत के अब तक स्पेन के खिलाफ मैच में एक गोल उपकप्तान अमित रोहिदास ने कप्तान हरमनप्रीत के पेनल्टी कॉर्नर पर लगाए ड्रैग फ्लिक पर गोलरक्षक के पैड से लग कर वापसी लौटती गेंद को संभाल कर किया था।

भारत के अपने पूल डी में अपने से एक पायदान उपर यानी पांचवें नंबर पर कायम इंग्लैंड से मैच ड्रॉ खेलने से शीर्ष पर रहकर सीधे क्वॉर्टर फाइनल की होड़ त्रिकोणीय हो गई है।

हार्दिक इंग्लैंड के मैच में चोट लगने के बाद आइसपैस लगाए दिखाई दिए थे। हार्दिक सिंह की चोट कितनी गंभीरं है इसका औपचारिक जवाब तो भारतीय टीम प्रबंधन ही दे सकता है।