
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : पिछले लगातार दो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर 26 वर्षीय हार्दिक सिंह को हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के आगामी 2024 -24 सीजन में उत्तर प्रदेश की फ्रेंचाइजी यूपी रुद्राज ने 2024-25एचआईएल के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। हार्दिक भारत के पूर्व हॉकी कोच यूपी रुद्राज के तकनीकी निदेशक और नीदरलैंड के पॉल वान ऐस के मार्गदर्शन यूपी रुद्राज की प्रतिभासम्पन्न टीम की कप्तानी करेंगे। यदु स्पोटर्स के स्वामित्व वाली यूपी रुद्राज टीम में भारत के अनुभवी स्ट्राइकर दो ओलंपिक के कां्ाय पदक विेजता ललित उपाध्याय , सिमरनजीत सिंह , जूनियर टीम के स्ट्राइकर गुरजोत सिंह और प्रियब्रत तालेम के साथ न्यूजीलैंड के केन रसेल और ब्रिटेन के सैम वार्ड जैसे अतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है।
हार्दिक सिंह ने कहा, ‘मैं टीम प्रबंधन का आभारी हूं कि उसने मुझे यूपी रुद्राज की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। हॉकी इंडिया लीग में यूपी रुद्राज की कप्तानी करना मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है। हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के गृह राज्य की टीम यूपी रुद्राज की कप्तानी करने से ज्यादा की आप और क्या आस कर सकते हैं। हमारी टीम हर विभाग में मजबूत है और हम यूपी रुद्राज की जर्सी पहन मैदान पर खेलने उतर अपना सर्वश्रेष्ठ देने को बेताब हैं।‘
यूपी रुद्राज के हेड काच पॉल वान ऐस ने कहा, ‘एचआईएल की नीलामी में हमने सबसे पहले हार्दिक को चुना और हमें यकीन था वह हमारी टीम की कप्तानी करेंगे। हार्दिक को मैंने भारत के लिए बराबर बढ़िया प्रदर्शन करते देखा है। हार्दिक का भारत को लगातार दो ओलंपिक में कांसा जिताना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। हमें हार्दिक की हॉकी की यमझ पर भरोसा है और वह खुद बढ़िया प्रदर्शन करने के साथ अपने साथियों से भी बढ़िया प्रदर्शन कराने में कामयाब रहेंगें।‘
यदु स्पोटर्स के सह संस्थापक माधवकृष्ण सिंहानिया ने कहा, ‘मैदान पर सच्चे नायक हार्दिक को मैं यूपी रु्द्राज का कप्तान नियुक्त किए जाने पर यिु स्पाशटर्स परिवार की ओर से बधाई देता हूं। मैं खुश हूं कि हमारे कोचिंग स्टाफ अपने सभी लक्ष्य हासिल करने मे सफल रहा। हमारी टीम नायकों से भरी है और इसमें कलात्मक हॉकी खेल हॉकी प्रेमियों के दल जीतने की क्षमता है।‘