हार्दिक न्यूजीलैंड दौरे पर होंगे भारत की टी-20 टीम के कप्तान, शिखर को वन डे टीम की कमान

  • ऋषभ पंत को मिली टी-20 और वन डे टीम की उपकप्तानी
  • कप्तान रोहित, उपकप्तान केएल राहुल, विराट और अश्विन को आराम

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑलराउंडर हार्दिक पांडया भारतीय क्रिकेट टीम के 18 नवंबर से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 टीम और शिखर धवन वन डे टीम के कप्तान होंगे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड दौरे के लि, भारत की टी-20 और वन डे टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के खत्म होने के पांच दिन बाद भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड जाएगी और वहां उसके खिलाफ तीन टी-20 और तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत के न्यूजीलैंड दौरे के लिए चेतन शर्मा की अगुआई वाली सीनियर चयन समिति ने टीम की घोषणा सोमवार देर शाम की। भारत ने इस न्यूजीलैंड दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली , केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया है।
भारत की टीम इससे पहले 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी और तब उससे पांच टी-20 मैचों की सीरीज 5-0 से जीती लेकिन वन डे सीरीज 0-3 से तथा दो टेस्ट मैच सीरीज 0-2 से हार गई थी।

धवन को वन डे टीम का कप्तान नियुक्त किया साफ संकेत हैं कि वह अगले साल भारत में होने वाले वन डे विश्व कप में भारतीय टीम में स्थान पाने के प्रमुख दावेदार होंगे। धवन ने हाल ही में मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज में भी भारत का नेतृत्व किया था। चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तथा घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद पृथ्वी शॉ के नाम पर न्यूजीलैंड दौरे के लिए सीनियर चयन समिति ने विचार नहीं किया है। भारत की ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप में शिरकत रही टीम के हार्दिक पांडया, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डïा, सूर्य कुमार यादव, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह सहित आठ खिलाडिय़ों न्यूजीलैंड दौरे पर जाने टी-20 टीम के लिए चुना गया है।

पृथ्वी शॉ को टीम में न्यूजीलैंड दौरे के लिए न चुने जाने की बाबत सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा, ‘पृथ्वी बराबर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हम उसके संपर्क में भी है और उन्हें जल्दी ही मौका मिलेगा। दरअसल बात यह है कि फिलहाल खेल रहे खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं।’

दिनेश कार्तिक को न्यूजीलैंड दौरे के लिए न चुने जाने की बाबत चेतन शर्मा ने कुछ नहीं कहा। ऐसे संकेत हैं कि अश्विन ने चयन समिति से न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम मासंा है। मोहम्मद सिराज को टी 20 और दीपक चाहर को वन डे के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

भारत की टीम न्यूजीलैंड में उसके खिलाफ 18 नवंबर से तीन टी-20 और तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच वेलिंगटन(18 नवंबर,), माउंट माउनंनुई(20 नवंबर) और नेपियर (22 नवंबर) को खेलेगी। भारतीय टीम इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे मैच ऑकलैंड(25 नवंबर), हैमिल्टन (27 नवंबर) और क्राइस्टचर्च(30नवंबर) को खेलेगी।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी -20 है:
हार्दिक पांडया(कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डïा, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्शदीप सिंह, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वन डे टीम है: शिखर धवन(कप्तान), ऋषभ पंत(उपक:पतान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डïा, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर।