हार्दिक होंगे वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच टी -20 मैचों की क्रिकेट सीरीज में भारत के कप्तान

  • यशस्वी और तिलक वर्मा पहली बार भारत की टी-20 टीम में
  • टी-20 सीरीज के लिए भी तेज गेंदबाज मुकेश भारतीय टीम में
  • युजवेंद्र चहल सहित तीन लेग स्पिनरों मिली भारतीय टीम में जगह
  • आईपीएल में बढिय़ा प्रदर्शन के बावजूद रिंकू भारतीय टीम में नहीं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑलराउंडर हार्दिक पांडया मेजबान वेस्ट इंडीज के खिलाफ उसके घर में पांच टी 20 मैचों की क्रिकेट सीरीज में मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव टीम के उपकप्तान होंगे। बाएं हाथ के नौजवान विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम पहली बार भारत की सीनियर टी-20 क्रिकेट टीम में शामिल करके दिया गया है। अजित आगरकर की अध्यक्षता वाली नई सीनियर क्रिकेट चयन समिति ने तीनों फॉर्मेट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर के साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को इस साल के आखिर में भारत में होने वाले आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप के लिए तरोताजा रहने के लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज के लिए आराम दिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के टी-20 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में हार कर बाहर होने के बाद से देश के लिए क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट से बाहर ही है । इन दोनों धुरंधरों के साथ अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वेस्ट इडीज क खिलाफ पांच टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर रखा गया है। पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान वेस्ट इंडीज के खिलाफ कैरिबियाई द्वीपों में तीन और अंतिम दो के साथ फ्लोरिडा(अमेरिका) मे खेलेगी।

नए मुख्य सीनियर क्रिकेट चयनकर्ता आगरकर और उनकी चयन समिति ने वेस्ट इंडीज के दौरे पर जाने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चौके -छक्के जडऩे में माहिर विस्फोटक बल्लेबाजों को खासी ज्यादा तवज्जो दी है। साथ ही भारतीय टीम में मैच के मिजाज के मुताबिक गियर बदल कर खेलने में माहिर कप्तान हार्दिक पांडया और हर क्रिकेट फॉर्मेट के सक्षम बल्लेबाज शुभमन गिल को भी शामिल किया गया। नियोजित अंदाज में गियर बदल कर दनादन क्रिकेट खेलने में माहिर रिंकू सिंह को आईपीएल में केकेआर के लिए धमाल करने के बावजूद भारत की टी-20 टीम में जगह नहीं बना पाए।

भारत ने अपना अंतिम टी-20 मैच इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तब टीम में शामिल कई खिलाडिय़ों को वेस्ट इंडीज दौरे के लिए पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए चुनी भारतीय टीम से बाहर कर दिया है। ये खिलाड़ी हैं : पृथ्वी शॉ, जीतेश शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डïा और वाशिंगटन सुंदर। वहीं मुकेश कुमार ने वेस्ट इंडीज के दो टेस्ट तथा तीन वन डे मैचों की सीरीज के साथ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है।
वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह , उमरान मलिक और आवेश खान की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है। भारत में इस साल होने वाले आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप के लिए पहली बार क्वॉलिफाई करने में नाकाम वेस्ट इंडीज की स्पिनरों खासतौर पर लेग स्पिनरों को खेलने की कमजोर को जेहन में रख कर राष्टï्रीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अनुभवी युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई और बाएं हाथ के कलाई के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के साथ लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भारतीय टीम में शामिल किया है।

वेस्ट इंडीज के पांच टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज के लिए भारत की टीम इस प्रकार है : हार्दिक पांडया (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान वेस्ट इडीज से पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी में , दूसरा मैच 6 अगस्त और तीसरा मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना में खेलेगी। भारत की टीम वेस्ट इंडीज से सीरीज का चौथा टी-20 मैच 12 अगस्त को और पांचवां वअंतिम टी-20 मैच सेंट्रल ब्रॉवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लाउडरहिल, फ्लोरिडा(अमेरिका) में खेेलेगी।