हार्दिक आयरलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज में होंगे भारत के कप्तान, भुवनेवर उपकप्तान

  • राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टीम मेंं
  • संजू सैमसन और फिट सूर्य कुमार यादव ने की टीम इंडिया में वापसी
  • क्या उमरान, अर्शदीप, त्रिपाठी करेंगे आयरलैंड के खिलाफ करियर का आगाज
    सत्येन्द्र पाल सिंह
    नई दिल्ली : हार्दिक पांडया आयरलैड दौरे पर उसके खिलाफ दो टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज खेलने जाने वाली भारतीय 17 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे जबकि ऑलराउंडर भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान घोषित किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मानद सचिव जय शाह ने बुधवार रात टहीम की यह घोषणा की। भारत की टीम आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में 26 और 28 जून को दो टी-20 मैच खेलेगी। तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे आधा दर्जन से ज्यादा नियमित खिलाडिय़ों के मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जाने वाले पुनर्निधारित क्रिकेट की तैयारियों में व्यस्त रहने के कारण आयरलैंड जाने वाली भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।

राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। राहुल त्रिपाठी के साथ रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक और अर्शदीप ही ऐसे हैं जिन्हें अभी टीम इंडिया के लिए अपने करियर का आगाज करना है।उमरान और अर्शदीप सिंह को मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जरूर शामिल किया गया है लेकिन तीन मैचों के बावजूद अभी तक एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आयरलैंड में दो टी-20 मैचों में रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के साथ क्या राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया के लिए अपने करियर का आगाज करने का मौका मिलेगा। 2022 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शानदार बल्लेबाजी करने वाले राहुल त्रिपाठी के रूप में आयरलैंड जाने वाली भारतीय टीम में शामिल एकमात्र नया चेहरा हैं। वहीं कंधे की चोट के बाद अब फिट हो चुके सूर्य कुमार यादव और संजू सैमसन की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है। राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दनादन क्रिकेट के मिजाज के मुताबिक दे दनादन कर 413 रन बनाए थे। कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को भारत की आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाली टीम लगभग वही है जो कि फिलहाल मेहमान दक्षिण अफ्रीका से पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। दरअसल ऋषभ पंत मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ कोरोना के कारण स्थगित पुनर्निधारित अब एजबेस्टन में खेले वाले टेस्ट के चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

आयरलैंड के खिलाफ उसके घर में दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही भारतीय 17 सदस्यीय टीम है : हार्दिक पांडया(कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), इशान किशन , ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डïा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

हार्दिक पांडया किसी भी फॉर्मेट में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। केएल राहुल के चोट के चलते हटते ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ देश में खेली जा रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज में कप्तान बनाए जाने पर हार्दिक को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हार्दिक पांडया को पहली बार कप्तानी करते हुए गुजरात टाइटंस जैसी नई टीम को पहले ही प्रयास में 2022 में आईपीएल खिताब जिताने का ईनाम क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में आयरलैंड जाने वाली भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी के रूप में मिला है। बतौर कप्तान हार्दिक ने बतौर बल्लेबाज जिम्मेदारी से खेलने के साथ फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट भी चटकाकर गुजरात टाइटंस को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आयरलैंड दौरे के लिए बेशक दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर चुना है लेकिन ऋषभ पंत के भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने के कारण बतौर विकेटकीपर कार्तिक के साथ इशान किशन और संजू सैमसन भी शामिल हैं। भारत के इस आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका निभाएंगे क्योंकि नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ के भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में होंग। लक्ष्मण के साथ सितांशु कोटक भारतीय टीम के बल्लेबाज कोच, साइराज बाहुतुले गेंदबाजी कोच तथा मुनीष बाली फील्डिंग कोच के रूप में आयरलैंड जाएंगे॥