हरी किशन जिंदल नें जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि 

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता पुर्व जिलाध्यक्ष व वजीरपुर से विधानसभा प्रत्याशी हरी किशन जिंदल नें आज आधुनिक भारत के शिल्पकार, युगपुरुष, महान स्वतंत्रता सेनानी व राष्ट्रनायक, भारत रत्न भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जयंती बाल दिवस के रुप में मनाई गयी और अपने आफिस में कांग्रेसी साथियों के साथ उनको माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की|

श्री जिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि देश की आजादी के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरु ने अपने जीवन के 3259 दिन जेल में गुजारे और देश को आजादी मिलने के बाद भारत के पुनर्गठन के रास्ते में उभरी हर चुनौती का समझदारी पूर्वक सामना किया और आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की | उन्होने योजना आयोग का गठन किया, देश में ITI, IIT, IIM, ISRO, DRDO, ONGC, BHEL सहित अन्य कई संस्थानों की स्थापना करके शिक्षा, विज्ञान, रक्षा और प्रौद्योगिकी के विकास को प्रोत्साहित किया और चिकित्सा के क्षेत्र में विकास के लिये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना की |

श्री जिन्दल ने बताया आज दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिये आदर्श नगर, वजीरपुर विधानसभा चुनाव कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन किया और श्री जिन्दल ने सभी प्रत्याशियों को मुबारकबाद दी |

इस अवसर पर श्री हरी किशन जिन्दल के साथ सराय पीपल थला ब्लाक अध्यक्ष भारत सिंह राघव, आदर्श नगर ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, गंगाराम, इंद्रपाल, पवन अरोडा, सुरेन्द्र सैनी, कांति प्रसाद, प्रेमचंद नन्हे व अन्य साथी उपस्थित थे |