
- चीन ने दो गोल कर भारत को कुछ चौंकाने की अपने कोच वेंग की बात सच की
सत्येन्द्र पाल सिंह
चेन्नै : स्ट्राइकर मंदीप सिंह, आकाशदीप सिंह और सुखजीत की त्रिमूर्ति ने चीन के गोल पर चढ़ाई कर हमलों की झड़ी लगाना बराबर पेनल्टी कॉर्नर दिलाना भारत के बहुत काम आया। मैन ऑफ द मैच रहे भारत के आक्रामक सेंटर हाफ मनप्रीत सिंह , उपकप्तान हार्दिक सिंह व विवेक सागर प्रसाद ने बराबर अपनी अग्रिम पंक्ति के खिलाडिय़ों के गेंद बढ़ा चीन के गोल पर दबाव बनान में मदद की। कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार के पेनल्टी कार्नर पर दागे दो-दो गोल तथा सुखजीत, आकाशदीप और मंदीप सिंह के एक-एक गोल से तीन बार के चैंपियन भारत ने चीन पर यहां बृहस्पतिवार को पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 हॉकी के पहले दिन के आखिरी मैच में 7-2 से बड़ी जीत के साथ आगाज किया। आधा दर्जन एकदम नए खिलाडिय़ों के साथ खेलने वाली चीन के लिए संतोष की बात यह रही कि खेल के रुख के उलट वेनहुई ने बढिय़ा मैदानी तथा ड्रैग फ्लिकर जिशिंग गाओ ने दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर एक एक गोल किया। चीन ने खासतौर पर दूसरे क्वॉर्टर में दो गोल कर दुनिया की नंबर की टीम भारत को कुछ चौंकाने की अपने कोच हाइकिन वेंग की बात को सही साबित किया।
कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के शुरू के दो पेनल्टी पर फिर मैच के पांचवें व आठवें मिनट पर चौथे पर उनके फ्लिक पर लौटती गेंद को सुखजीत सिंह ने संभाल 15 वें मिनट में लपक गोल कर भारत को पहला क्वॉर्टर खत्म होने तक 3-0 से आगे कर दिया था। भारत ने पहले क्वॉर्टर में चार में तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह ने दूसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में हॉकी की कलाकारी दिखाकर बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत को 4-0 से आगे कर दिया। चीन के वेनहुई ई ने खेल के रुख के उलट अचानक भारत बढिय़ा मैदानी गोल कर स्कोर 1-4 कर उसे चौंका दिया। अगले मिनट वरुण कुमार ने पांचवें पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत की बढ़त 5-1 कर दी। चीन के ड्रैग फ्लिकर जिशिंग गाओ ने दूसरे पेनल्टी कॉर्नर तेज फ्लिक से मैच के 25 वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-5 कर भारत को एक बार फिर चौंका दिया। वरुण कुमार ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले सातवें पेनल्टी कॉर्नर गोल कर अपना मैच का दूसरा गोल भारत को हाफ टाइम तक 6-2 से आगे कर दिया था। हरमनप्रीत सिंह के तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें तथा मैच के आठवें पेनल्टी कॉर्नर को मंदीप सिंह ने गोल भारत की बढ़त 7-2 कर दी। भारत ने इसके बाद चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में दो और पेनल्टी कॉर्नर जरूर हासिल किए लेकिन अपनी बढ़त और नहीं बढ़ा पाया।
अशरी के दोगोल से मलयेशिया की पाक पर जीत: इससे पूर्व राइट विंगर फिरहान अशरी के जोरदार जवाबी हमलों बोल दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पहले दो मिनट में दागे दो तथा शैलो सिलवरियूज के तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से मिनट भर पहले दागे बेहतरीन मैदानी गोल से मलयेशिया ने तीन बार चैंपियन रह चुके पाकिस्तान को दूसरे राउंड रॉबिन लीग मैच में 3-1 से हरा कर दमदार आगाज किया। पाकिस्तान को खेल खत्म होने से सात मिनट पहले अब्दुल राणा का पेनल्टी स्ट्रोक गंवाना महंगा पड़ा।पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल रहमान अब्दुल ने खेल खत्म होने से पांच मिनट पहले दागा। मलयेशिया की जीत में उसके गोलरक्षक हफीजुद्दीन की मुस्तैदी से चौकसी का खास योगदान रहा।
द. कोरिया ने पिछडऩे के बाद जापान को दी शिकस्त : रयोमा ओका के बेहतरीन मैदानी गोल से तूफानी अंदाज से आगाज कर पहले क्वॉर्टर में बढ़त लेने के बाद आखिरकार पिछली उपविजेता जापान का किला दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले बिखर गया। जियोलियांग पार्क के 26 वें मिनट में दागे गोल से एक -एक की बराबरी लेने बाद तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में जुंगहो किम के मैदानी गोल से हासिल बढ़त को आखिर तक कायम रखते हुए मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया ने जापान पर 2-1 से जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। भुवनेश्वर में इस साल हुए विश्व कप में भी दक्षिण कोरिया ने जापान को इसी अंतर से हराया था। पिछली एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में लीग में दोनों टीमों का लीग मैच 3-3 से बराबर रहा था और फाइनल में भी 3-3 की बराबरी के बाद दक्षिण कोरिया ने शूटआउट में 4-2 से जीत के साथ खिताब जीता था।१
‘हमने रक्षापंक्ति में चीन के खिलाफ कुछ गलतियां की। अच्छी बात यह है कि हमने बड़ जीत के साथ आगाज किया। हम आगे मैचों खासतौर पर जापान के खिलाफ मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमारा बृहस्पतिवार को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच था। हमें अगले मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। अभी टूर्नामेंट शुरू हुआ और आगे मैच बढऩे घर अपने दर्शकों का यहां चेन्नै में अच्छा समर्थन मिलना अच्छा है।
– मनप्रीत सिंह, मैन ऑफ मैच