हरमनप्रीत जर्मनी के खिलाफ हॉकी सीरीज में भारत की 22 सदस्यीय टीम के कप्तान

Harmanpreet captain of India's 22-member team in hockey series against Germany

  • राजिंदर और आदित्य करेंगे भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज
  • मनदीप, वरुण, शिलानंद नीलम खेस की भारतीय हॉकी टीम में वापसी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत को अपनी अगुआई में 2024 के पेरिस ओलंपिक में कांसा और हाल ही में हुलुनबुइर(चीन) में एशियन पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब जिताने वाले ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत मेहमान विश्व चैंपियन जर्मनी के खिलाफ यहां खेली जाने वाली दो मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में भारत की 22 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे। यहां मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारत और जर्मनी के बीच दो हॉकी मैच 23 और 24 अक्टूबर को खेले जाएंगे। भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार दोपहर बेंगलुरू से दो मैचों की सीरीज खेलने के लिए यहां पहुंची। नौजवान आक्रामक मिडफील्डर विवेक सागर भारतीय हॉकी टीम के कप्तान होंगे। पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) भारत -जर्मनी द्विपक्षीय सीरीज से राजधानी दिल्ली में लंबे समय के बाद अंतर्राष्ट्रीय हॉकी की वापसी होगी। पेरिस ओलंपिक के बाद चोट के कारण अभी आक्रामक मिडफील्डर हार्दिक सिंह जर्मनी के खिलाफ इस सीरीज के लिए भारत को उपलब्ध नहीं है।

जर्मनी के खिलाफ दो मैचों की हॉकी सीरीज के लिए भारत की 22 सदस्यीय टीम :

  • गोलरक्षक : कृष्ण बहादुर पाठक , सूरज करकेरा।
  • रक्षापंक्ति : जर्मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, संजय, सुमित , नीलम संजीप खेस।
  • मध्पंक्ति : मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद(उपकप्तान), विष्णुकांत सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, मोहम्मद रहील मौसीन, राजिंदर सिंह।
  • अग्रिम पंक्ति : मनदीप सिंह,अभिषेक नैन, सुखजीत सिंह,आदित्य अर्जुन लालगे, दिलप्रीत सिंह, शिलानंद लाकरा।

मिडफील्डर राजिंदर सिंह और स्ट्राइकर आदित्य अर्जुन लालगे जर्मनी के खिलाफ इस सीरीज से भारत के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी करियर का आगाज करेंगे। वहीं ओलंपिक के बाद एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आराम दिए जाने के बाद तेज तर्रार स्ट्राइकर मनदीप सिंह के साथ स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह और शिलानंद लाकरा, डिफेंडर ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार और नीलम संजीप खेस भी भारतीय सीनियर हॉकी टीम में वापसी होगी। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले उत्तम सिंह चोट के कारण फिलहाल बाहर हैं जबकि राज कुमार पाल, अरिजित सिंह हुंदल, ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिह को जर्मनी के खिलाफ सीरीज के लिए गुरजंट सिंह की आराम दिया गया है।

जर्मनी के खिलाफ दो मैच खेलने को लेकर रोमांचित : फुल्टन
भारत के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने जर्मनी के खिलाफ दो मैचों की चुनी गई टीम की बाबत कहा, ‘हम अगले हफ्ते जर्मनी के खिलाफ यहां नैशनल स्टेडियम में दो मैच खेलने को लेकर रोमांचित है। भारत और जर्मनी के बीच हाल ही बरसों में कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली है। हमने जर्मनी के खिलाफ दो मैचों के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ पेरिस ओलंपिक में कांसा जीतने अपनी भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को भी चुना है। हमारी टीम में मिडफील्डर राजिंदर सिंह और आदित्य जैसे शिविर में खासी संभावनाए दिखाने वाले नौजवान खिलाड़ी जर्मनी के खिलाफ दो मैचों में भारत के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी करियर का आगाज करेंगे। ये दोनों भारतीय पुरुष हॉकी टीम की जर्सी में खेलने को बेताब हैं।’