हरमनप्रीत महिला वन डे इंटरनैशल क्रिकेट में अब11 वें व स्मृति दूसरे स्थान पर

Harmanpreet is now 11th and Smriti is second in women's One Day International cricket

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर(84 गेंद, 102 रन) इंग्लैंड के खिलाफ मैच जिताने वाले शतक के साथ आईसीसी महिला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बल्लेबाजी रैंकिंग में दस स्थान की छलांग लगा कर 11 वें स्थान पर पहुंच गई। हरमनप्रीत कौर के शतक से भारत ने इंग्लैंड से बड़े स्कोर वाला डरहम में हाल ही में खेला गया तीसरा व आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 13 रन से जीत कर सीरीज 2-1 से जीत ली। इंग्लैड की कप्तान नैट शिवर ब्रंट ने अपनी टीम की भारत के खिलाफ तीसरे व आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में 98 रन की बड़ी पारी खेली थी और इसकी बदौलत वह महिला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना से तीन अंक ज्यादा हासिल कर अपने करियर मे तीसरी बार नंबर 1 बन गई। ब्रंट इससे पहले जुलाई, 2023 और अप्रैल 2024 में वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक बनी थी। भारत की ही जेमिमा रॉड्रिग्ज दो पायदान उपर चड़ कर 13 वें और ऋचा घोष नौ पायदान की छलांग लगाकर अपनी करियर बेस्ट नौवीं रैंकिंग हासिल कर ली।