हरमनप्रीत कौर आईसीसी टी 20 महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में 13 वें स्थान पर

Harmanpreet Kaur moves up to 13th in ICC T20 women's batting rankings

आई टी 20 गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति शीर्ष से फिसली, दूसरे स्थान पर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर मेहमान श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में पांचवें व अंतिम टी 20 महिला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खिलाफ 43 गेंदों पर 68 रन की पारी खेल कर मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने के साथ दो पायदान उपर चढ़ कर आईसीसी महिला टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग मे 13 वें स्थान पर पहुंच गई। वहीं भारत की जेमिमा रॉड्रिग्ज दो पायदान नीचे 12 वें पायदान पर खिसक गई।भारत की ओपनर स्मृति मंधाना दूसरे और शैफाली वर्मा छठे स्थान पर बनी हुई हैं। अमनजोत कौर सात पायदान उपर चढ़ कर संयुक्त 78 वें तथा श्रीलंका की हसिनी पररा 31 पायदान उपर चढ़ कर 40 वें तथा इमेशादुलानी 77 पपयदान उपर चढ़ कद 84 वें य्थान पर पहूंच गई।

वहीं भारत की ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (735 रेटिंग अंक)श्रीलंका के खिलाफ पांचवें व अंतिम मैच में 28 रन देकर एक विकेट ही चटका पाई आईसीसी महिला टी 20 गेंदबाजी में शीर्ष स्थान गंवा दिया और दूसरे स्थान पर खिसक गई। अब ऑस्ट्रेलिया की अनाबेल सदरलैंड (736 रेटिंग अंक) महिला आईसीसी टी 20 गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पार वहुंच गई है।साथ ही भारत की बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी महिला गेंदबाजी रैंकिंग पांच पायदान उपर चढ़ कर 47 वें स्थान पर पहुंच गई जबकि श्रीलंका की कविषा दिलहारी एक पायदान उपर चढ़ कर 32 वशें और मचमारी अट्टापट्टू तीन पायदान उपर चढ़ कर 48 वें स्थान पर पहुंच गई।

आईसीसी टी 20 महिला ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा दूसरे स्थान पर बनी हुई और वही शीर्ष 20 में शामिल इकलौती भारतीय ऑलराउंडर हैं।