हरमनप्रीत कौर का अर्द्धशतक भी भारत के काम न आया

Harmanpreet Kaur's half-century also did not help India

  • ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को हरा शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में
  • भारत नौ रन से हार बाहर होने के कगार पर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान हरमनप्रीत कौर (54* रन,47 गेंद, छह चौके का लगातार दूसरा अविजित अर्द्धशतक और उनकी दीप्ति शर्मा (29 रन, 25 गें तीन चौके )के साथ चौथे विकेट की 53 तथा पूजा वस्त्रकर (9 रन, 6 गेंद, एक चौके) के साथ छठे विकेट की 28 रन की भागीदारी भी भारत को पिछली तीन कुल छह बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में आईसीसी टी 20 महिला क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप ए के चौथे और अहम मैच में 9 रन से हार से नहीं बचा पाया। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथी जीत और कुल आठ अंकों के साथ ग्रुप ए में आठ अंकों के साथ शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। भारत के रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों सहित दो हार और दो जीत के साथ चार ग्रुप ए में चार अंक ही रह गए और वह सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होने के कगार पर पहुंच गया। भारत को 20 वें और आखिर ओवर में जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी लेकिन उसने इसमें भारत ने अनाबेल सदरलैंड के इस ओवर में चार रन बनाए और चार विकेट गंवाए। सदरलैंड ने पूजा वस्त्रकार को बोल्ड और राधा यादव को एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि इसी की चौथी गेंद पर अरुंधति रेडडी और श्रेयंका पाटील खाता खोले बना रनआउट हो गई। भारत ने 31 रन के भीतर छह विकेट खोए। भारत अब ग्रुप ए में न्यूजीलैंड के मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच का इंतजार करेगा। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से जीती तो वह ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (2/24) और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर (2/28) की बढ़िया गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर ओपनर ग्रेस हैरिस ( 40 रन, 41 गेंद, पांच चौके) और टाहिला मैक्ग्रा (32 रन, 26 गेंद, चार चौके) की तीसरे विकेट की 62 रन तथा एलिसा पैरी (32 रन, 23 गेंद, एक छक्का , दो चौके) व फॉबी लिचफील्ड (15 रन*, 9 गेंद, एक चौका एक छक्का) की छठे विकेट की 33 रन की बदौलत पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में उपकप्तान स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की जोड़ी ने भारत की पारी का तेज आगाज किया। शैफाली वर्मा(20 रन, 13 गेंद, एक छक्का और दो चौके) ने ऑफ स्पिनर एशले गार्डनर की गेंद को उड़ाने की कोशिश में सदरलैंड के लॉन्ग ऑन पर कैच थमा दिया और भारत ने पारी के चौथे ओवर में पहला विकेट 26 रन पर खो दिया। स्मृति मंधाना (6 रन, 12 गेंद) वूमैन ऑफ द’ मैच ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर सौफी मालीनक्स (2/28) की ऑफ स्टंप पर गिर मिडल की ओर घूमी गेंद को खेलने से चूकी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और भारत ने दूसरा विकेट 39 पर खो दिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज (16 रन, 12 गेंद, 3 चौके ) ने विश्वास से आगाज करने के बाद तेज गेंदबाज मेघन शट की गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर गार्डनर को कैच थमा दिया और भारत सातवें ओवर में तीसरा विकेट 47 रन पर गंवा गहरे संकट में फंस गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा (29 रन, 25 गें तीन चौके ) ने स्कोर को 110 रन पर पहुंचा थी कि तभी दीप्ति ने बाएं हाथ की स्पिनर मालीनेक्स की गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर वरेहम कैच थमा चौथी बल्लेबाज के रूप में आउट हो पैवेलियन लौट गई। दिया। स्कोर में एक रन ही और जुड़ा था कि ऋचा घोष(1) एक रन दौड़ने की कोशिश में लिचफील्ड के सीधे थ्रो से रनआउट हो गई और भारत ने पांचवां विकेट 111 रन पर खोया। मैच के 20 वें अंतिम ओवर में अनाबेल सदरलैंड की दूसरी गेंद पर पूजा वस्त्रकर के बोल्ड होने के साथ भारत ने छठा विकेट 139 रन पर खोया और इसी स्कोर पर अरुधंति रेडडी(0) को लीचफील्ड ने रनआउट कर दिया। भारत के स्कोर में दो रन और जुड़े कि श्रेयंका पाटील (0) रनआउट हो गई और मैच की अंतिम पूर्व गेंद पर सदरलैंड ने राधा यादव (0) को इसी स्कोर पर एलबीड्ब्ल्यू आउट कर दिया और मैच की अंतिम गेंद पर रेणुका सिंह (1) ने एक रन दौड़ा और भारत की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन बनाकर नौ रन से मैच हार गई।

इससे पहले भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद को कट करने की कोशिश में ओपनर बेथ मूनी (2 रन, 7 गेंद) ने बैकवर्ड पॉइंट पर आखिरी वक्त में एकादश में पानी वाली राधा यादव को बैकवर्ड पॉइंट पर कैच थमा दिया ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 17 रन गंवा दिया। रेणुका की अगली ऑफ स्टंप पर पड़कर तेजी से भीतर आती गेंद को जॉर्जिया वरेहम खेलने ये चूकी और अंपायार ने उन्हें एलबी डब्ल्यू आउट घोषित किया। हैरिस और टाहिला मैक्रगा ने जवाबी हमला बोला और 62 रन की भागीदारी की थी तभी मैक्ग्रा बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव की गेंद पर बराबर प्रहार करने के फेर में फ्लाइट से मात खा गई और विकेटकीपर ऋचा घोष ने उन्हें स्टंप कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 79 कर दिया। जमकर खेल रही हैरिस ने दीप्ति की गेंद को पुल करने की कोशिश में मिड ऑन पर स्मृति मंधाना को कैच था और ऑस्ट्रेलिया ने 14 वें ओवर में चौथा विकेट 92 रन पर खो दिया और स्कोर 101 पर पहुंचा था की एशले गार्डनर ने पूजा वस्त्रकर की गेंद को बैकफुट पर जाकर पुल करने की कोशिश में कवर में राधा यादव को कैच थमा दिया। पैरी और लिचफील्ड ने अच्छी भागीदारी की तभी पैरी ने दीप्ति शमा_ की गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर सजीवन सजना को कैच थमाया और ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट 134 पर खो दिया।अपने और पारी के अंतिम ओवर में श्रेयंका पाटील ने अनाबेल सदरलैंड(10 रन, 6 गेंद। दो चौक) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 145 रन कर दिया और पांचवीं गेंद पर सोफिया मॉलीनक्स (0)रनआउट हो लेकिन पारी की अंतिम गेंद पर लिचफील्ड ने छक्का जड़ा ऑस्ट्रेलिया को आठ 150 के पार पहुंचा दिया।