हरमनप्रीत की अगुआई में एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के लिए भारत की 24 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम घोषित

Harmanpreet-led 24-member Indian men's hockey team announced for FIH Pro League 2024-25

चीफ कोच फुल्टन बोले,एफआईएच प्रो लीग जीतने के लिए शिद्दत से जुटे हैं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी धुरंधर ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में हॉकी इंडिया ने एफआईएच प्रो हॉकी लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण के लिए बृहस्पतिवार को भारत की 24 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी। भारतीय पुरुष एफआईएच प्रो हॉकी लीग के सात से 22 जून, 2025 तक यूरोपीय चरण में नीदरलैंड में एमस्तलवीन तथा बेल्जियम में एंटवर्प में खेलेगी। अनुभवी मिडफील्डर हार्दिक सिंह भारत के उपकप्तान होंगे। भारत यूरोपीय चरण मं नीदरलैंड के चिलाफ 7 व 9 जून को और 11 और 12 जून को अर्जेंटीना के खिलाफ एम्सतलीवन के वेगनोर स्टेडियम में दो दो मैच खेलेगा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम इसके बाद एंटवर्प में ऑस्ट्रेलिया में 14 अर 15 जून को भिड़ेगी अर इसके बाद मेजबान बेल्जियम से इसी मैदान पर 22 व 22 जून को भिड़ेगी। भारत एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के घरेलू चरण में भुवनेश्वर में इस साल के शुरू में खेला और आठ मैचों में पांच जीत के साथ 15 अंक लेकर फिलहाल अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। एफआईएच प्रो लीग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को सीधे ही 2026 के एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में प्रवेश मिल जाएगा। भारत की कोशिश अब अपने बाकी आठ मैचों में अधिकतम जीत कर एफआईएच प्रो लीग 2024 -25 मे अपनी स्थिति बेहतर करने की होगी।

एफआईएच प्रो लीग 2024 -25 के यूरोपीय चरण के लिए चुनी गई भारतीय पुरुष हॉकी टीम की बाबत चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘हम एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए अपनी टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करना चाहते थे और मैं चुनी गई टीम वाकई खासा खुश हूं। हमारी टीम बढ़िया ढंग से ट्रेनिंग कर रही है और हम एफआईएच प्रो लीग जीतने के लिए पूरी शिद्दत से जुटे हैं। चूंकि एफआईएच प्रो लीग जीतने वाली टीम सीधे पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर लेगी और हम इसीलिए अधिक से अधिक अंक हासिल कर इसे जीतने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। एफआईएच प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण तक हमने कोई भी मैच ड्रॉ नहीं खेला । मेरा मानना है कि हमे मैच हारने की जगह इसे ड्रॉ कर शूटआउट तक खींचने की जरूरत है जिससे कि हमें निर्धारित समय में वांछित नतीजा न मिल सके तो भी मैच के ड्रॉ होने की स्थिति में इसके शूटआउट में खींचने की स्थिति में भी अंक मिल सके। हमें पेनल्टी कॉर्नर को और गोल में बदलने में जरूरत है । हमने कुछ अच्छे लक्ष्य तय किए है और हम इस बार यूरोपीय चरण में उन्हें हासिल करने की कोशिश करेंगे।‘

भारत की एफआईएच प्रो लीग 224-25 के यूरोपीय चरण के लिए चुनी 24 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम इस प्रकार है :
गोलरक्षक : कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा।
रक्षापंक्ति : सुमित, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, नीलम संजीप खेस, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जर्मनप्रीत सिंह, संजय, यशदीप सिवाच।
मध्यपंक्ति : राज कुमार पाल, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह (उपकप्तान), राजिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह।
अग्रिम पंक्ति : गुरजंट सिंह, अभिषेक, शिलानंद लाकरा, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह