हरमनप्रीत की अगुआई मे भारत को ध्यान अब वेस्ट इंडीज को हराने पर लगाना होगा

  • भारत को रॉड्रिग्ज, शैफाली, कप्तान हरमन, ऋचा से बड़ी पारियों की आस
  • वेस्ट इंडीज के लिए भारत को रोकना बेहद मुश्किल होगा
  • दीप्ति की स्पिन से निपटना वेस्ट इंडीज के लिए सबसे बड़ी चुनौती
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की अगुआई में पाकिस्तान पर दमदार जीत से आगाज करने वाली भारतीय टीम की क्रिकेटरों को महिला प्रीमियर लीग (डल्ब्लूपीएल) नीलामी में खासी बड़ी बोली से मालामाल होने के बाद अब अपना पूरा ध्यान वापस कैपटाउन में आईसीसी टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप में वेस्ट इंडीज को भी बुधवार को हरा ग्रुप दो में लगातार दूसरी जीत  पर लगाने की जरूरत है। इंग्लैंड की टीम पहले वेस्ट इंडीज और फिर आयरलैंड को हरा लगातार दो जीत के साथ कुल चार अंक ले फिलहाल शीर्ष पर है। भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत के साथ अपनी रन रेट भी बेहतर करने की जरूरत होगी। जेमिमा राड्रिग्ज के सूझबूझ भरे अविजित अद्र्धशतक की बदौलत भारत ने लगभग हारी बाजी पलट कर अपने पहले मैच में सात विकेट से जीत के साथ शानदार आगाज किया। इसके ठीक उलट वेस्ट इंडीज की टीम पहले मैच में इंग्लैंड से सात विकेट से हार गई थी। वेस्ट इंडीज बेशक ऐसे में जीत की राह पर लौटने को बेताब होगी। भारत पहले मैच में पाकिस्तान पर जीत की नायिका जेमिमा रॉड्रिग्ज, शैफाली वर्मा और ऋचा घोष के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना (बशर्ते फिट हों) से वेस्ट इंडीज के खिलाफ बड़ी पारियों की आस करेगा।
भारत के खिलाफ अपने पिछले कमजोर रिकार्ड मद्देनजर वेस्ट इंडीज के लिए भारत को रोकना बेहद मुश्किल होगा। भारत ने वेस्ट इंडीज से दक्षिण अफ्रीका में बीते महीने जनवरी में त्रिकोणीय टी-20 क्रिकेट सीरीज के दो मैचों के साथ 2019 में उसके खिलाफ पांच  मैचों की सीरीज सहित अपने पिछले लगातार सात मैच मैच जीते हैं। रिकॉर्ड साफ दिखाता है कि वेस्ट इंडीज के लिए भारत के जीत के सिलसिले को रोकना भले ही नामुमकिन न हो लेकिन बेहद मुश्किल जरूर होगा। वेस्ट इंडीज अपनी कप्तान स्पिन ऑलराउंडर हैली मैथ्यूज और उपकप्तान शीमैन कैंपबेल पर जिस तरह जरूरत से ज्यादा निर्भर है। भारत की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की स्पिन से निपटना वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी के लिए बड़ी चुनौती होगा।
आरसीबी ने भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना(तीन करोड़ 40 लाख रुपये) को डब्ल्यूपीएल की नीलामी में सबसे बड़ी कीमत देकर  तथा विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (1.9 करोड़ रुपये) को खासी बड़ी राशि देकर खरीदा जबकि उनकी साथी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा(दो करोड़ 60 लाख रुपये) को यूपी वारियर्ज ने खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स ने भारत की पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर जीत की नायिका रही जेमिमा रॉड्रिग्ज (दो करोड़ 20 लाख रुपये) और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (दो करोड़ रुपये)पर खासी बड़ी राशि खर्च की। भारत की क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हरमनप्रीत कौर  को मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा। बेशक हरमनप्रीत की नीलामी में कम बोली लगी लेकिन संभवत: वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगी। डब्ल्यूपीएल में नीलामी में बड़ी बोली लगने से भारत की क्रिकेटरों की टी-20 विश्व कप जैसे बड़े मंच पर एकाग्रता भंग होने की आशंका बेमानी भी नहीं है। फिर भी  खासतौर पर उसकी हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा जैसी ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने के अनुभव के कारण भारत अपनी इन अनुभवी क्रिकेटरों से यह उम्मीद कर सकता है कि वे सभी टी-20 विश्व कप में कहीं कतई कोई ढील नहीं बरतेंगी।
वेस्ट इंडीज के अपनी कप्तान मैथ्यूज, स्टेफनी टेलर और कैंपबले पर जरूरत से ज्यादा निर्भर होने के काररण इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में अच्छे आगाज के बाद तेजी से रन बनाने के फेर में लेफ्ट आर्म स्पिनर सॉफी एक्सलेस्टन के सामने उसकामध्यक्रम और निचला क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया और वह बड़ा स्कोर बनाने से महरूम रह गई थी। वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजों को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आखिर के ओवर में महंगी रही भारत के लिए नई गेंद से आगाज करने रेणुका ठाकुर के साथ गेंदबाजी का आगाज करने वाली ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा से खासतौर पर चौकस रहना होगा। दीप्ति और रेणुका पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ महंगी जरूर रही थी लेकिन उन्होंने दो विकेट चटकाने वाली लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव के साथ मिलकर उसे पारी के शुरू और बीच के ओवरों में बड़े झटके भी जरूर दिए थे। अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ जिस तरह से पिछले कई मैचों से महंगी साबित होने के साथ विकेट के लिए भी जूझ रही हैं उससे भारत के लिए उनकी जगह अनुभवी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शिखा पांडे निश्चित रूप से बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। देखना यह होगा कि क्या भारतीय टीम प्रबंधन यह मुश्किल फैसला लेगा। दरअसल बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव हैं ही और ऑफ स्पिनर के रूप में अनुभवी दीप्ति शर्मा के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर और शैफाली वर्मा भी हैं ही। शैफाली ने भारत को दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 महिला विश्व कप जिताने में बल्ले से अच्छे प्रदर्शन के साथ सही वक्त पर अपनी ऑफ स्पिन से विकेट भी चटकाए थे।
बुधवार: मैच का समय शाम साढ़े छह बजे से