सूरमा हॉकी क्लब ने शूटआउट में दिल्ली एसजी पाइपर्स पर3-1 से जीत दर्ज की
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बर्थडे ब्वॉय मैन ऑफ द‘ मैच कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के चौथे व आखिरी क्वॉर्टर के आखिरी 12 मिनट में चौथे और पांचवें पेनल्टी कॉर्नर पर दागे दो गोल की बदौलत 0-2 से पिछड़ने के बाद निर्धारित समय मे दो- दो की बराबरी के बाद शूटआउट में अपने गोलरक्षक विंसेंट वनाश द्वारा टॉमस डॉमने के दूसरे व सौरभ कुशवाहा के चौथे प्रयास पर किए शानदार बचावों की बदौलत सूरमा हॉकी कलब ने दिल्ली एसजी पाइपर्स पर सोमवार रात राउरकेला में पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 पर 3-1 से जीत के साथ बोनस अंक के साथ दो अंक पाए। दिल्ल एसजी पाइपर्स तीसर क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले टॉमस डॉमनी और 45 वें मिनट में में मंजीत के गोल से तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पहले 2-0 की बढ़त ले ली थी। निर्धारित समय में दिल्ली एस जी पाइपर्स कुल मिले तीन में से एक भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल नहीं बदल पाई। वहीं सूरमा हॉकी क्लब को मिले कुल पांच पेनल्टी कॉर्नर में शुरू के तीन पर डेला टोरे और जेरमी हेवर्ड के चूकने के बाद आखिरी के बाद ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने आखिरी दो को गोल में बदल निर्धारित समय में टीम को दो दो की बराबरी दिला अपने 29वें जन्म दिन को यादगार बना दिया।
निर्धारित समय में दो दो की बराबरी के बाद शूटआउट में सूरमा हॉकी क्लब के सुमित लाकरा और दिल्ली एसीजी पाइपर्स के जैक व्हिटन ने पहले प्रयास में प्रतिद्वंद्वी गोलरक्षकों के उपर से गेंद बाहर मार दी। सूरमा हॉकी क्लब के फिल रोपर के दूसरे प्रयास को दिल्ली एसजी पाइपर्स के गोलरक्षक बेंजामिन रिनी ने रोक दिया। दिल्ली एसजी पाइपर्स के थॉमस डॉमने के दूसरे प्रयास को अपने गोल की मजबूत घेरेबंदी कर सूरमा के गोलरक्षक वनाश ने शॉट लगाने की जगह नहीं दी और गेंद बाहर चली गई। विवेक सागर प्रसाद ने तीसरे प्रयास में दिल्ली के गोलरक्षक बेंजामिन रिनी को छका गोल कर सूरमा हॉकी क्लब को 1-0 से आगे कर दिया। आदित्य लालगे ने तीसरे प्रयास में सूरमा हॉकी क्लब के विंसेंट वनाश के पैरों के बीच से गेंद को निकाल गोल कर दिल्ली एसजी पाइपर्स को एक एक की बराबरी दिला दी। निकोलस कीनन ने चौथे प्रयास में गोलरक्षक रिनी को छका गोल कर सूरमा क्लब को 2-1 से आगे कर दिया। सूरमा के गोलरक्षक विंसेंट वनाश ने दिल्ली एस जी पाइपर्स के सौरभ कुशवाहा के चौथे प्रयास पर स्टिक से गेंद को गोल को बाहर कर दिया। बोरिस बर्कहार्ट ने पांचवें प्रयास में दिल्ली एसजी पाइपर्स के गोलरक्षक रिनी के उपर से गेंद को फ्लिक कर गोल में डाल सूरमा हॉकी क्लब को शूटआउट में 3-1 से जीत दिला दी।
मैच के 37 वें मिनट मे मनिंदर सिंह ने दाएं से डी मे पहुंच सूरमा को पहला पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन इस उसके अर्जेंटीनी ड्रैग फ्लिकर डेला टोरे के ड्रैग फ्लिक को दिल्ली एसजी पाइपर्स के गोलरक्षक बेंजामिन रिनी ने रोका लेकिन इस पर फिर मिले पेनल्टी कॉनर पर डेला टोरे ने गलत निशाना जमाया। काए विलोट के पास पर मैच के 43 वें मिनट मे दाएं से थॉमस डॉमने गेद को लेकर डी में पहुंचे और सूरमा हाकी क्लब के गोलरक्षक विंसेंट वनाश को छका गोल कर दिल्ली एसजी पाइपर्स को खाताखोला,-0 से आगे कर दिया। जैक व्हिटन के बाएं से जोरदार क्रॉस पर मंजीत सिंह ने गोता लगाकर गेद को गोलमें डाल कर दिल्ली को 2-0 से अगो कर दिया
सूरमा हाकी क्लब के ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने चौथे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। आखिरी पांच मिनट में सूरमा ने अपने गोलरक्षक को वापस बुला लिया और खेल खत्म होने से तीन पहले पाचवां व आखिरी पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और इस पर कप्तान ड्रैग फ्लिकर ने मैच का अपना दूसरा गोल कर निर्धारित समय में दो दो क बराबरी हासिल कर मैच को सडन डेथ में खींच 3-1 से जीत हासिल की।