- अनुभवी स्ट्राइकर आकाशदीप और फुलबैक सुरेन्दर को टीम में नहीं मिली जगह
- वरुण, नीलम खेस, मिडफील्डर सुमित व नीलकांत की भारतीय टीम में वापसी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी ड्रैग फ्लिकर फुलबैक हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारत की स्पेन हॉकी फेडरेशन की शताब्दी के मौके पर टैरेसा (स्पेन) 25 से 30 जु़लाई तक आयोजित किए जाने वाले चार देशों के पुरुष अंतर्राष्टï्रीय हॉकी टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली 24 सदस्यीय हॉकी टीम की शुक्रवार को घोषणा कर दी। चार देशों के इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड, इंग्लैंड, मेजबान स्पेन और भारत सहित चार टीमें शिरकत करेंगे।भरोसेमंद मिडफील्डर हार्दिक सिंह टीम के उपकप्तान होंगे। अनुभवी स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह और अनुभवी फुलबैक सुरेन्दर कुमार को स्पेन में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय हॉकी टीम में जगह नहीं मिली हैं। वहीं हाल ही में एफआईएच प्रो हॉकी लीग मैचों से बाहर रहे डिफेंडर वरुण कुमार और नीलम संजीप खेस, मिडफील्डर सुमित व नीलकांत शर्मा ने भारतीय टीम में वापसी की है। स्पेन में होने वाला चार देशों का यह हॉकी टूर्नामेंट अगले महीने चेन्नै में खेली जाने वाली एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 और इसके बाद हांगजू (चीन) में होने वाले 2023 के एशियाई खेलों की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय हॉकी टीम के खासा अहम होगा.
स्पेन में चार देशों के पुरुष अंतर्राष्टï्रीय हॉकी टूर्नामेंट के लिए घोषित भारतीय टीम इस प्रकार हैैै :
गोलरक्षक : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बिहारी पाठक।
रक्षापंक्ति : हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जर्मनप्रीत सिंह, नीलम संजीव खेस, मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, वरुण कुमार, संजय।
मध्यपंक्ति : हार्दिक सिंह(उपकप्तान), विवेक सागर प्रसाद, सुमित, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, राज कुमार पाल।
अग्रिम पंक्ति : ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह, गुरजंट सिंह, अभिषेक, पवन, दिलप्रीत सिंह, सिमरजीत सिंह, कार्ति सेल्वम।
स्पेन में टूर्नामेंट एशियाई खेलों की तैयारियों में मदद करेगा: फुल्टन
स्पेन में चार देशों के टूर्नामेंट में शिरकत करने जाने वाली भारतीय टीम के चयन की बाबत चीफ कोच क्रेग फुल्टन कहा, ‘हम बहुत सावधानी से स्पेन में चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट के लिए एक नौजवान और अनुभवी खिलाडिय़ों की मिली जुली एक संतुलित टीम चुनी है। हमारा लक्ष्य एक ऐसी एकजुट टीम बनाना है जो सर्वोच्च स्तर पर मुकाबला करने में सक्षम हो। स्पेन मे चार देशों का यह टूर्नामेंट हमारी टीम के लिए दुनिया की उत्कृष्टï टीमों के खिलाफ अपने कौशल और रणनीतियों को आंकने का बेहतर मंच होगा।यह टूर्नामेंट में हमारी टीम को अगले महीने चेन्नै में होने वाली एशियन चैंपियंस ट्रॉफी और उसके बाद सितंबर में एशियाई खेलों की तैयारियों और यह जानने में मदद करेगा कि हमें कहां क्या सुधार की जरूरत है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारी टीम का यह स्पेन दौरा हमें अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के साथ आगे की चुनौतियों की तैयारियों में मदद करेगा।’