दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्ज ने किया रिलीज रिलीज
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की वन डे विश्व कप जीतने वाली टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस ), उपकप्तान स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी), जेमिमा रॉड्रिग्ज और शैफाली वर्मा (दिल्ली कैपिटल्स) को उनकी फ्रेंचाजियों ने 2026 की वूमन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी से पहले रिटेन किया है। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और मेग लेनि केसाथन्यूजीलैंड की एमिलिया केर को उनकी फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा रिलीज कर दिया है। साथ ही भारत की महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप की सदस्या और टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई। एलिसा हीली की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी करनी वाली दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्ज ने रिलीज कर दिया है। उम्मीद है कि डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इसी महीने 27 नवंबर को होगी। न
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने नियम के मुताबिक अधिकतम पांच पांच खिलाड़ियों को डब्ल्यूपीएल के लिए रिटेन किया है जबकि आरसीबी ने चार खिलाड़ियों, गुजरात जायंटस ने दो तथा यूपी वारियर्ज ने एक खिलाड़ी को रिटेन किया। सूत्रों की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रॉड्रिग्ज, शैफाली वर्मा, अनाबेल सदरलैंड, मरिजान कैप और निकी प्रसाद को जबकि मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर, नेट शिवर ब्रंट, अमनजोत कौर, जी कमलिनी व हैली मैथ्यूज को तथा आरसीबी ने स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष व श्रेयंका पाटील को तथा गुजरात जायंटस ने एशले गार्डनर व बेथ मूनी को रिटेन किया है।
डब्ल्यूपीएल रिटेंशन यानी खिलाड़ी को बरकरार रखने के नियम के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी अधिकतम तीन भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों व अधिकतम अब तक भारत के लिए न खेले दो भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।यदि फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है तो नियम कहता है कि इनमें कम से कम एक ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जो कि अब तक भारत के लिए नहीं खेला है। डब्ल्यूपीएल ने पहली बार फ्रेंचाइजियों को राइट टू मैच (आरटीएम) के जरिए 2025 के संस्करण में टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को फिर से खरीदने का मौका दिया है।
फ्रेंचाइजी को डब्ल्यूपीएल की नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए हर फ्रेंचाइजी को 15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। डब्ल्यूपीएल ने रिटेंशन सीमा के लिए दिशा निर्देश मूल्य भी सूचीबद्ध किए हैं: 3.5 करोड़ रुपये (खिलाड़ी 1), 2.5 करोड़ रुपये (खिलाड़ी 2), 1.75 करोड़ रुपये (खिलाड़ी 3), 1 करोड़ रुपये (खिलाड़ी 4) और 50 लाख रुपये (खिलाड़ी 5)। अगर कोई फ्रेंचाइज़ी 5 खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है, तो उसके 15 करोड़ के पर्स से 9.25 करोड़ रुपये काट लिए जाएंगे, जबकि चार के लिए यह कटौती 8.75 करोड़ रुपये और तीन के लिए यह 7.75 करोड़ रुपये, दो के लिए 6 करोड़ रुपये और एक के लिए 3.5 करोड़ रुपये।





