हरमनप्रीत एफआईएच प्रो हॉकी लीग के यूरोपीय चरण में भारत के कप्तान, हार्दिक सिंह उपकप्तान

  • स्ट्राइकर सिमरनजीत और गुरिंदर की लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी
  • मनप्रीत बतौर फुलबैक ं खेलेंगे, दिलप्रीत व आकाशदीप मिडफील्डर होंगे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में हॉकी इंडिया ने सोमवार को एफआईएच हॉकी प्रो लीग के अगले यूरोपीय चरण के लिए सोमवार को 24 सदस्यीय मजबूत भारतीय हॉकी टीम की घोषणा की। प्रतिभासम्पन्न आक्रामक मिडफील्डर हार्दिक सिंह भारत के उपकप्तान होंगे। अनुभवी स्ट्राइकर सिमरनजीत सिंह ने चोट के बाद फिट होकर 2022 के एशिया कप के बाद भारतीय हॉकी टीम में वापसी की। सिमरनजीत के साथ फुलबैक और ड्रैग फ्लिकर गुरिंदर सिंह की लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की है। साथ ही अपनी शादी के कारण एफआईएच प्रो लीग के घरेलू चरण में बाहर रहे गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक ने भी लीग के यूरोपीय चरण के बाद भारतीय हॉकी टीम में वापसी की है।

राउरकेला-भुवनेश्वर में भारत के एफआईएच हॉकी विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन कर संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रहने के बाद चीफ कोच ग्राहम रीड के इस्तीफा देने के बाद नवनियुक्त चीफ कोच क्रेग फुल्टन के मार्गदर्शन में टीम का यह पहला विदेशी दौरा होगा। करीब डेढ़ दशक तक आक्रामक मिडफील्डर के रूप में खेलने वाले मनप्रीत सिंह को नए चीफ कोच फुल्टन पहली बार बतौर फुलबैक नई जिम्मेदारी दी है। भारतीय टीम इस पहले एफआईएच प्रो लीग के घरेलू चरण में विश्व कप चैंपियन जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजेय रहकर फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है। भारतीय हॉकी टीम एफआईएच प्रो हॉकी लीग के यूरोपीय चरण में विश्व कप उपविजेता और ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम और मेजबान ब्रिटेन से लंदन में मैच खेलने के बाद आइंडहोवन(नीदरलैंड) में मेजबान नीदरलैंड और अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगी।

एफआईएच हॉकी प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए भारत की टीम है :
गोलरक्षक : कृष्ण बहादुर पाठक व पीआर श्रीजेश।
रक्षापंक्ति : हरमनप्रीत सिंह (कप्तान) अमित रोहिदास, जर्मनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, मनप्रीत मोर, गुरिंदर सिंह।
मध्यपंक्ति : हार्दिक सिंह (उपकप्तान), आकाशदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरंगथम रबिचंद्र सिंह।
अग्रिम पंक्ति : सिमरनजीत सिंह, अभिषेक, एस. कार्ति, गुरजंट सिंह, सुखजीत सिंह, राज कुमार पाल, मंदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय।

भारत के नए चीफ कोच क्रेग फुल्टन अपनी खास रणनीति के लिए जाने जाते हैं। फुल्टन ने प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए टीम चुनते वक्त भारत की रणनीति को जेहन में रख कर मध्यपंक्ति में खेलने वाले मनप्रीत सिंह और सुमित को बतौर फुलबैक रक्षापंक्ति मेंं रखा वहीं लंबे समय तक भारतीय टीम मेंबतौर स्ट्राइकर खेलने वाले आकाशदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह को आक्रामक मिडफील्डर और लिंकमैन के रूप में चुना है जबकि अग्रिम पंक्मि में सिमरनजीत सिंह और उनके चचेरे भाई गुरजंट सिंह, अभिषेक जैसे खुद गोल करने के साथ गोल के मौके बनाने में माहिर खिलाडिय़ोंं को तवज्जो देकर चुना है। साथ ही टीम में अनुभवी मंदीप, ललित उपाध्याय व राज कुमार पाल जैसे अपनी कलाकारी से दुनिया की मजबूत से मजबूत रक्षापंक्ति को गच्चा देने में माहिर खिलाडिय़ों को तवज्जो दी। भारत के नए चीफ कोच फुल्टन एफआईएच हॉकी प्रो लीग का यूरोपीय चरण इसके बाद अगस्त में चेन्नै में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और इसके बाद चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए अपने सभी विकल्पों को आजमा कर उसी के मुताबिक टीम को अंतिम रूप देने का मौका होगा।

चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए चुनी गई टीम की बाबत कहा, ‘मैं एफआईएच हॉकी प्रो लीग के आगामी यूरोपीय चरण में बेल्जियम, ब्रिटेन , नीदरलैंड और अर्जेंटीना के मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम से खुश हूं। फिलहाल एचआईएच रंैंकिंग में हमारा चौथा स्थान पर होना हमारी भारतीय टीम द्वारा विश्व कप के बाद की गई मेहनत और समर्पण को दर्शाता है। एफआईएच हॉकी लीग का योरोपीय चरण हमारे लिए दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का बढिय़ा मौका तो होगा कि इससे हमें कुल मिलाकर अपना खेल और बेहतर करने का मौका मिलेगा। हमारी निगाहें आगे की चुनौती पर लगी है और हमें एफआईए हॉकी प्रो लीग में मजबूत और शानदार प्रदर्शन की आस है।Ó