- भारत की जीत में मिडफील्डर हार्दिक और विवेक सागर चमके
- भारत सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
चेन्नै : भारत के स्ट्राइकर मनदीप सिंह, गुरजंट सिंह, सुखजीत सिंह और आकाशदीप सिंह ने खासतौर पर डी में पहुंचने के बाद सीधे तेज शॉट लगाने की बजाय टीम को पेनल्टी कॉर्नर दिलाने की कोशिश में हड़बड़ी में आधा दर्जन से ज्यादा मैदानी गोल के मौके चूके। वहीं तूफानी अंदाज में सेंटर फॉरवर्ड अब्दुल शाहिद का गोल अमान्य किए जाने पर पाकिस्तान से हौसला शुरू में ही टूटता लगा। अपने कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के ‘ब्रह्रास्त्र’ पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से दागे दो, जुगराज सिंह के एक तथा आखिरी क्वॉर्टर में आकाशदीप सिंह के एक मैदानी गोल से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से हरा कर पांच मैचों में चार जीत और एक ड्रॉ के साथ पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में 13 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पाया। पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतिम राउंड रॉबिन लीग मैच से पहले ही अंतिम चार में स्थान पक्का कर चुके भारत ने बुुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ उसके खिलाफ अपनी श्रेष्ठता जारी रखते हुए पिछले 16 मैचों में 13 वीं जीत हासिल की। पाकिस्तान की टीम पांच मैचों मे दक्षिण कोरिया और जापान की तरह समान रूप से पांच पांच अंकों के बावूजद गोल अंतर में इन दोनों टीमों से पिछड़ कर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई। भारत अब दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को चौथे स्थान पर रहने वाले जापान से भिड़ेगा। दूसरे स्थान पर रहने वाली मलयेशिया की टीम पहले सेमीफाइनल में तीसरे स्थान पर रहने वाली मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी। छह हजार दर्शकों से खचाखच भरे यहां मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में भारतीय हॉकी टीम की हौसलाअफजाई के लिए देश के नंबर एक ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन भी हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पूर्व ओलंपियन डॉ. दिलीप टिर्की ने दोनों टीमों का अभिवादन किया।
लिंकमैन के रूप में खेल रहे शमशेर सिंह के साथ मध्यपंक्ति में उपकप्तान हार्दिक सिंह और विवेक सागर प्रसाद का बराबर आगे हमले के लिए गुरजंट और मनदीप सिंह के लिए गेंद बढ़ाना भारत के काम आया। अपने कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के पहले क्वॉर्टर के आखिरी मिनट और दूसरे क्वॉर्टर के अधबीच मिले शुरू क दोनों पेनल्टी कॉर्नर पर तेज व अचूक फ्लिक से दागे दो गोल से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त ले ली थी। अकील अहमद बीच मैदान से गेंद को लेकर भारत की डी में पहुंचे और डी के ठीक उपर खड़े शाहिद अब्दुल अन्नान को पास दिया और उनके तेज शॉट जमाया लेकिन इससे पहले ही अंपायर ने तभी फाउल दे पाकिस्तान को रेफरल पर पेनल्टी कॉर्नर दे दिया लेकिन इस पर मुहम्मद खान के फ्लिक को भारत के गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक ने रोक कर अपनी टीम को गोल खाने से बचा लिया।
भारत की अग्रिम पंक्ति में खासतौर से बाएं से हमला बनाने के बाद मनदीप सिंह और गुरजंट ने पाकिस्तान की डी में पहुंच शॉट लगाने में देरी कर गोल कर भारत को बढ़त दिलाने के मौके गंवा दिए। भारत ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले आपस में परस्पर छोर बदल कर आखिरकउार पाकिस्तान के किले को बिखेर दिया। नीलकांत के दाएं से बढिय़ा क्रॉस पर सेल्वम कार्ति के डी के भीतर शॉट को पाकिस्तान के गोलरक्षक अकमल हुसैन ने रोका और बाएं गेंद गुरजंट को मिली उनके शॉट को रोकने की गलत ढंग से रोकने की और भारत को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत को पहला क्वॉर्टर खत्म होने कुछ ही क्षण पहले 1-0 से आगे कर दिया। पाकिस्तान के कप्तान उमर बुट्टा को येलो कार्ड मिला और उन्हें पांच मिनट के लिए मैदान से बाहर भेजा गया। उपकप्तान हार्दिक के दाएं से बढिय़ा पास पर विवेक सागर प्रसाद गेंद लेकर डी में पहुंचे और शमशेर की बढ़ाई और उनसे गेंद को गलत ढंग से कोशिश में फाउल करने पर भारत को दूसरे क्वॉर्टर के अधबीच दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से लगातार दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। भारत को दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से मिनट पहले लगातार दो और पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन इन पर हरमनप्रीत सिंह के फ्लिक को पाकिस्तान के ‘रशर’ मुहम्मद मुर्तजा ने रोक कर बेकार कर मेजबान टीम को अपनी बढ़त और मजबूत करने से रोक दिया। सुखजीत, कार्ति सेल्वम और आकाशदीप सिंह ने तीसरे क्वॉर्टर के शुरू में गोल करने ने गोल करने के मौके चूके। गुरजंट सिंह को डी के भीतर बाधा पहुंचाने पर मिले मैच के पांचवें पेनल्टी कॉर्नर को ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह ने गोल कर तीसरे क्वॉर्टर के छठे मिनट मे गोल कर भारत की बढ़त 3-0 कर दी। विवेक सागर प्रसाद के खेल खत्म होने से पांच मिनट पहले बढिय़ा पास पर गेंद को नीलकांत ने संभाल और इस पर नीलकांत ने गेंद को हवा में डी के भीतर मनदीप सिंह के शॉट को गोलरक्षक ने रोकना चाहा लेकिन वहीं खड़े आकाशदीप ने गेंद को गोल में डाल कर भारत को 4-0 से जिता दिया।
अजराई के गोल से मलयेशिया ने द. कोरिया को दी शिकस्त : अबू कमल अजराई के एकमात्र गोल और गोलरक्षक ऑथमैन हफीजुद्दीन के मुस्तैदी से किले की हिफाजत की बदौलत पहले ही सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर चुकी मलयेशिया ने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को1-0 से हरा कर दूसरा स्थान किया। मलयेशिया के पांच मैचों में चार जीत और मेजबान भारत के हाथों मिली एकमात्र हार से 12 अंक पाएं। मलयेशिया ने तीसरे स्थान पर रहकर अंतिम चार में स्थान पाया। अब दक्षिण कोरिया और मलयेशिया की टीम सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी।
जापान ने चीन को हरा दर्ज की पहली जीत: शौता यमादा के पहले और केनतारो फुकुदा के आखिरी क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर दागे एक-एक गोल की बदौलत पिछली उपविजेता जापान ने चीन को अपने आखिरी राउंड रॉबिन लीग मैच में यहां 2-1 से हरा पहली जीत दर्ज कर पांच मैचों से पांच अंक हासिल कर पाकिस्तान को पीछे छोड़ चौथे स्थान पर रहकर अंतिम चार में जगह बनाई। पराजित चीन की ओर से एकमात्र गोल खेल खत्म होने तीन मिनट पहले शुजहो अओ ने दागा। चीन पांच मैचों में मात्र एक ड्रॉ के साथ एक अंक लेकर छठे अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही।