हार्मर के स्पिन के जादू से दक्षिण अफ्रीका ने हारी बाजी पलट भारत से पहला टेस्ट 30 रन से जीता

Harmer's spin magic helped South Africa turn the tables on India and win the first Test by 30 runs

  • सुंदर व अक्षर पटेल की पारियां भारत के काम न आई
  • गर्दन में ऐंठन से कप्तान शुभमन का बल्लेबाजी न कर पाना भारत को अखरा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए वाशिंगटन सुंदर की 92 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 31 रन की संकल्पपूर्ण और अक्षर पटेल 17 गेंदों पर दो छक्कों व एक चौके की बदौलत 26 रन की तेज पारी भी भारत के काम न आई। कप्तान शुभमन गिल का गर्दन में ऐंठन के चलते पहली पारी में मात्र चार तीन गेंद खेल एक चौका जड़ रिटायर्ट हर्ट होकर आगे दोनों पारियों में बल्लेबाजी न कर पाना भारत को बहुत अखरा। ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ( 4/21) ने स्पिन का जाल बुन कर हारी बाजी पलटते हुए जीत के लिए मात्र 124 रन बनाने के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की दूसरी पारी मात्र 93 रन पर समेट मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को कोलकाता के ईडन गार्डंस में पहला क्रिकेट रविवार को तीसरे दिन चायकाल से पहले सनसनीखेज ढंग से 30 रन से जिता दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने 15 बरस में पहली बार भारत को टेस्ट मैच में हराया। मैन ऑफ द’ मैच साइमन हार्मर ने पहली पारी में मात्र 30 रन देकर चार विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में भी चार विकेट चटकाने सहित पहले टेस्ट में कुल 51 रन देकर आठ विकेट चटकाए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा व आखिरी क्रिकेट टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होगा।

दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 159 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में 189 रन बना कर 30 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन रविवार को जब अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 93 रन से आगे शुरू की तो वह मेजबान टीम से मात्र 63 रन से आगे था और दूसरी पारी में उसके तीन विकेट बाकी थे। कप्तान तेम्बा बाउमा (अविजित 55 रन, 136 गेंद, चार चौके )के अविजित अर्द्धशतक और कार्बिन बाश ( 25 रन, 37 गेंद, एक छक्का, दो चौके )के साथ उनकी आठवें विकेट की 44रन की पारी की सबसे बड़ी भागीदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए दूसरी पारी 124 रन का लक्ष्य रखा।भारत के स्पिनरों के खिलाफ खासतौर पर बॉश ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर एक छक्का भी जड़ा। बाउमा ने अपने पिछले 11 टेस्ट मैचों में अपना सातवां अर्द्धशतक परा किया।

भारत ने दूसरी पारी में जीत के लिए 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (0 रन, 4 गेंद) और केएल राहुल (1 रन, 6 गेंद) के रूप में दो विकेट मात्र दो रन खो दिए और इन दोनों को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को येनसन ने ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंदों पर विकेटकीपर काइल वेरेनी के हाथों कैच कराया। भारत ने लंच तक दो विकेट खोकर मात्र दस रन बनाए थे। बाएं हाथ के स्पिनर साइमन हार्मर ने लंच के अपने दो ओवर में पहले ध्रुव जुरेल (13 रन, 34 गेंद, तीन चौके) को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर ललचा कर बॉश के हाथों डीप मिडविकेट पर लपकवाया और अगले ओवर में उपकप्तान ऋषभ पंत ( 2 रन, 13 गेंद) को मिडल व लेग स्टंप पर घूमती गेंद पर ड्राइव को मजबूर कर खुद लपक कर भारत का स्कोर चार विकेट पर 38 कर उसे गहरे संकट में डाल दिया। हार्मर के 11 वें ओवर की पहली यॉर्कर को रवींद्र जडेजा (18 रन, 26 गेंद, 2 चौके) ने रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड पर पड़ी अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया उन्होंने इस पर रिव्यू लिया लेकिन यह बेकार गया और भारत ने पाचवां विकेट 64 रन पर खो दिया। तब हार्मर का गेंदबाजी विश्लेषण था 11-4-16-3। कामचलाउ ऑफ स्पिनर एडन मरक्रम की ऑफ स्टंप पर पड़ कर सीधी रही गेंद को वाशिंगटन सुंदर (31 रन , 92 गेंद, 2 चौके) नेरक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में पहली स्लिप में हार्मर कोकैच थमा दिया और भारत ने छठा विकेट 72 पर खो दिया। ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर की लेग स्टंप पर तेजी से घूमी गेंद को कुलदीप यादव (1 रन) रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में चूके और गेंद उनके पैड पर पड़ी और अंपायर
ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और भारत ने सातवां विकेट 77 रन पर खो दिया। अक्षर पटेल (26 रन) ने बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज के नौवें ओवर की शुरू की चार गेंदों में एक चौके और दो छक्कों सहित 16 रन बनाए लेकिन फिर उनकी पांचवीं गेंद को भी उड़ाने की कोशिश में उन्होंने मिडविकेट पर कप्तान तेम्बा बाउमा को कैच थमा दिया और भारत ने आठवां विकेट 93 रन पर खोया और मोहम्मद सिराज (0 रन, 1 गेंद) को ड्राइव करने की कोशिश में मरक्रम को मिड ऑफ पर कैच थमा बैठे और भारत के नौवां विकेट भी इसी स्कोर पर गंवाने के साथ उसकी दूसरी पारी यही समाप्त हो गई क्योंकि कप्तान शुभमन गिल ने गर्दन में ऐंठन के कारण बल्लेबाजी नहीं की।

इससे पहले रविवार सुबह तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट 93 रन से आगे शुरू की। दूसरे दिन छाए रहने वाले भारतीय स्पिनरों को तीसरे दिन कोई सफलता न मिलता देख अस्वस्थ नियमित कप्तान शुभमन गिल की जगह कप्तानी कर ऋषभ पंत ने अपने तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मोर्चे पर लगाया। बुमराह ने ऑफ स्टंप के बाहर से तेजी से आती गेंद पर बॉश को बोल्ड कर उनकी और कप्तान बाउमा की भागीदारी को तोड़ कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर आठ विकेट पर 135 कर दिया। मोहम्मद सिराज ने पारी के 54 वे अपने दूसरे ओवर की तीसरी बेहतरीन यॉर्कर पर साइमन हार्मर (7 रन, 23 गेंद) को बोल्ड किया और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर केशव महाराज(0रन, 3 गेंद) की रिवर्स स्विंग होती यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू कर दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी समेट दी। भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (4/50), कुलदीप यादव (2/30) और अक्षर पटेल (1/36) ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में सात विकेट बांटे जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/2) और जसप्रीत (1/24) ने दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम को समेटा। मोहम्मद सिराज ने 2025 में अपना 41 वां टेस्ट विकेट लिया और अब वह इस सबसे टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी (42 विकेट) से बस एक विकेट पीछे हैं।

‘हमें जीत के लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था’
‘इस तरह के टेस्ट मैच के बाद आप इसमें बहुत ज्यादा सोच विचार नहीं कर सकते। हमें पहले टेस्ट में जीत के लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था। दबाव बराबर बढ़ता गया। दबाव बढ़ता गया । हम इसका लाभ नहीं उठा पाए। तेम्बा और बॉश ने सुबह अच्छी भागीदारी की और इन दोनों की भागीदारी ने हमें बहुत दर्द दिया। पिच से मदद मिल रही थी। इस तरह की मुश्किल पिच पर जीत के लिए 120 का लक्ष्य मुश्किल हो सकता है। बावजूद इसके हमें दबाव झेलने और उसका लाभ उठाने में सक्षम होना चाहिए। हमने हालांकि सुधार की बाबत नहीं सोचा है लेकिन हम बेशक मजबूत वापसी करेंगे। -ऋषभ पंत, भारत के उपकप्तान