
क्रिकेट प्रेमियों के लिए GBT-20 लीग का गाजियाबाद में रोमांचक आगाज़
गाजियाबाद : क्रिकेट प्रेमियों के लिए GBT-20 लीग का गाजियाबाद में धूमधाम से आगाज हुआ है। पहले मुकाबले में हरनन्दी ग्लैडिएटर्स ने कड़ी टक्कर के बाद कौशाम्बी डेस्ट्रॉयर्स को 14 रन से पराजित किया।
टीम के कप्तान नमन शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 52 गेंदों पर नाबाद 92 रन जड़े और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हरनन्दी ग्लैडिएटर्स टीम के कोच शशांक त्यागी ने टीम जीत पर खुशी जताते हुए नमन शर्मा और पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम के सामुहिक प्रयास ने जीत दिलवाने का कार्य किया।
यहां आपको बता दें कि क्रिकेट प्रेमियों व टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के लिए GBT-20 लीग के इस पहले ही मैच ने टूर्नामेंट में रोमांच का माहौल बना दिया है।